Advertisement

Tarot Rashifal 31 March 2025 Mithun(Gemini): मिथुन राशि वालों को मिलेगी सफलता, मां दुर्गा की पूजा करें

बड़े भाई की शादी के लिए विवाह प्रस्ताव ढूंढे जा रहे हैं.अपने प्रिय से विवाह की बात अपने परिजनों से करने के लिए सही समय की प्रतीक्षा कर सकते हैं.प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम  काफी अच्छी सफलता की सूचना ला सकता हैं.आपको विश्वास था,इस सफलता की प्राप्ति का.कुछ दुविधा उच्च शिक्षा में सही विषय के चयन को लेकर हो सकती हैं.किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से सही फैसला लेने में मदद मिल सकेगी.

टैरो राशिफल टैरो राशिफल
दिशा भटनागर
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मिथुन (Gemini):-
 Cards:-Two of wands 
किसी नए कार्य के प्राप्ति के लिए अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं.हो सकता हैं, कि विदेश जाने की तैयारी करना पड़े.ये अवसर नौकरी,व्यवसाय या शिक्षा को लेकर हो सकता हैं.प्रिय के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता हैं.दोनों में से कोई भी इस बात को सही करने की कोशिश अपने अपने अहम के चलते नहीं कर रहे हैं. कार्य क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही हैं.कुछ लोगों को पदोन्नत करके नए कार्य क्षेत्र में स्थानांतरित किया जा सकता हैं.

Advertisement

अभी तक किसी के बारे में कोई भी सूचना न मिलने से मन में दुविधा बनी हुई हैं.बड़े भाई की शादी के लिए विवाह प्रस्ताव ढूंढे जा रहे हैं.अपने प्रिय से विवाह की बात अपने परिजनों से करने के लिए सही समय की प्रतीक्षा कर सकते हैं.प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम  काफी अच्छी सफलता की सूचना ला सकता हैं.आपको विश्वास था,इस सफलता की प्राप्ति का.कुछ दुविधा उच्च शिक्षा में सही विषय के चयन को लेकर हो सकती हैं.किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से सही फैसला लेने में मदद मिल सकेगी.

स्वास्थ्य:पूर्व में हुई लड़ाई झगड़े के चलते सामने वाला आपको चोट पहुंचा सकता हैं.थोड़ा सावधान रहें.कोशिश करें,कि उसकी किसी भी बात पर प्रतिक्रिया न दें.

आर्थिक स्थिति:संतान की उच्च शिक्षा के लिए धन की व्यवस्था कर सकते हैं.नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी मिल सकती है.

Advertisement

रिश्ते:परिवार में विवाह के चलते रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ हैं.इस कारण आपको थोड़ा परेशानी हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement