Advertisement

टैरो राशिफल 4 अप्रैल 2021: वृश्चिक राशि वालों को होगी धन की प्राप्ति, मकर राशि वाले रखें सेहत का ख्याल

Tarot horoscope 4 April 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज कन्या राशि वालों की व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी. इन लोगों की मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

आज का टैरो राशिफल आज का टैरो राशिफल
भावना शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 04 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:28 AM IST
  • जानें, आज का टैरो राशिफल
  • कुछ राशियों को मिलेंगे नौकरी के नए अवसर
  • वृश्चिक राशि वालों को होगी धन प्राप्ति

Tarot horoscope 4 April 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज कन्या राशि वालों की व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी. इन लोगों की मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

मेष: Queen of cups
मनचाहा जीवन साथी मिलने से प्रसन्न रहेगा. कारोबार में बार-बार हो रहे नुकसान से चिंतित रहेंगे. विवाद से हानि संभव है. जोखिम-जमानत के कार्य टालें. भय व चिंता सताएगी.

Advertisement

उपाय: माथे पर चंदन का तिलक लगाएं.
 
वृषभ: The star
नए लोगों से संपर्क आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा. वाहन सुख मिलेगा. घर-परिवार की चिंता रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. यात्रा सफल रहेगी.

उपाय: शाम को शिव मंदिर में गौरी शंकर रूद्राक्ष चढ़ाएं.
 
मिथुन: Nine of pentacles
परिवार के लोगों की नासमझी की वजह से क्रोधित होंगे. राजनीती में नाम कमाने के लिये अधिक मेहनत करना होग. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. व्यवसायिक उन्नति होगी. नेत्र पीड़ा संभव है. फालतू खर्च होगा.

उपाय: नई झाडू खरीदकर लाएं.

कर्क: Ace of wands
मन में प्रसन्नता रहेगी. समय पर कार्य होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा. विदेश जाने के प्रबल योग बन रहे हैं.

उपाय: आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें.

Advertisement

सिंह: The hermit
आजीविका के साधनो में वृद्धि होगी. नए वस्त्रों की प्राप्ति संभव है. मेहनत का फल न मिलने से क्रोध व दुःख होगा. कलह व हानि संभव है. चिंताजनक समाचार मिल सकता हैं. किसी के निजी झंझटों में न पड़ें.

उपाय: शाम को गाय के घी से मेनगेट के दोनों तरफ दीपक जलाएं.
 
कन्या: Fool
जीवनसाथी के साथ मतभेद होगा. आय के नए स्त्रोत हाथ आयेंगे. संतों का सानिध्य प्राप्त होगा. शरीर कष्ट रह सकता है. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रतिष्ठा वृद्धि होगी.
 
उपाय: ॐ सूर्याय नम: का मंत्र मन ही मन जाप जरूर करें.

तुला: Nine of Wands
कार्य की अधिकता रहेगी. संतान की उन्नती से खुश होंगे. राजकीय कोप का सामना कर पड़ सकता है, सावधान रहें. वाणी पर नियंत्रण रखें. शुभ समाचार मिलेंगे, लाभ होगा.

उपाय: उगते सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाते समय सूर्यमंत्रों का जाप करें.

वृश्चिक: Eight of Cups
आप की भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी. धर्म से जुड़ी यात्रा सफल रहेगी. विवेक से कार्य करें. सफलता मिलेगी.

उपाय: श्री सूक्त जी का पाठ करें.
 
धनु: The sun
परिवार में किसी समारोह की रुपरेखा बनेगी. बड़े खर्च सामने आएंगे. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. चिंता, भय व तनाव का वातावरण रहेगा. पिता के साथ मतभेद संभव है.

Advertisement

उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.

मकर: Strength
अस्वस्थता रहेगी. संतान के विवाह की चिंता बढ़ेगी. यात्रा सफल रहेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रेम-प्रसंग में टकराव संभव है.

उपाय: ॐ आदित्याय नम: का जाप करें.

कुंभ: The chariot
व्यापार में नई योजनाएं बनेंगी. जो लाभान्वित करेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. शत्रु आप के कार्यों में अवरोध पैदा करने की कोशिश करेंगे. परिवार में भय व कष्ट का माहौल रहेगा. निवेश शुभ रहेगा.

उपाय: ॐ भास्कराय नम: मंत्र का जाप करें.
 
मीन: Ace of wands
आज आप की धार्मिक आस्था बढ़ेगी. भवन के निर्माण में आ रही प्रशासनिक बाधा दूर होगी. निवेश-नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. जीवनसाथी की चिंता रहेगी, बड़ा निवेश कर के जोखिम न लें.

उपाय: लाल पुष्प वाले पौधे लगाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement