Advertisement

टैरो राशिफल 7 अप्रैल 2021: मिथुन के लिए आज का दिन शुभ, जानें बाकी राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 7 April 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इन लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा. वहीं कर्क राशि को आज भाग्य का साथ मिलेगा.

टैरो राशिफल, 7 अप्रैल टैरो राशिफल, 7 अप्रैल
भावना शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • आज का टैरो राशिफल
  • कुछ राशियों के लिए आज का दिन शुभ
  • जानें बाकी राशियों का हाल

मेष- page of cups
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी होगी. दूर की यात्रा से बचें और वाहन को सावधानी पूर्वक चलाएं. किसी भी अंजान शख्स पर भरोसा न करें वरना लेने के देने पड़ सकते हैं. श्री कृष्णा जी को बांसुरी अर्पित करें.

वृष- six of swords
जीवनसाथी आपका हर निर्णय में सहयोग करेगा. शेयर में निवेश करने के लिए आज का दिन शुभ है. आगे आपको धन लाभ होगा. स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिलेंगे. क्रिसमस पर आपको रोजगार मिल सकता है. गणेश जी को धनिये का भोग लगाएं.

Advertisement

मिथुन- nine of pentacles
आज का दिन आपके लिए शुभ है. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे और पराक्रम में भी वृद्धि होगी. मान सम्मान मिलेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा. वुद्धि विवेक से सफलता मिलेगी. घर में कोई शुभ समाचर मिल सकता है, जिससे परिजनों की खुशी बढ़ेगी. विष्णु चालीसा का पाठ करें.

कर्क- ACE of wands
ग्रह- नक्षत्रों में हल्का परिवर्तन होगा लेकिन फिर भी भाग्य आपका साथ देगा. संगीत में रूझान बढ़ाएंगे. कलाकारों के लिए अपनी कला को प्रदर्शित करने का आज अनुकूल दिन है.
गणेश स्तुति पढ़ें.

सिंह- The moon
दिन सामान्य रहेगा और मिश्रित फलदायी होगा. बेमतलब के विवादों में समय न नष्ट करें और अपनी ऊर्जा को अच्छे कार्यों में लगाएं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. कुछ भी बोलने से पहले 2 बार सोचें.
सौंफ का सेवन करें.

कन्या- The emperor
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मेहनत आज रंग लाएगी और पराक्रम में वृद्धि होगी. भाग्य आपका साथ देगा. धन लाभ होगा. घर की उत्तर पूर्व की दिशा में दीपक ज़रूर जलाएं.

Advertisement

तुला- Two of cups
आज का दिन आपके बेहद शुभ है. जिस भी कार्य को करना चाहते हैं लाभ ही लाभ मिलेगा. अधूरे काम पूरे होंगे. हर निर्णय में परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. धन प्राप्ति के योग हैं.
हरी सब्ज़ी का दान करें.

वृश्चिक- five of wands
समस्याओं का समाधान होगा और कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में सीनियर्स का साथ मिलेगा. काम में उत्साह बना रहेगा. मनोरंजन कार्य में खर्च बढ़ेंगे.
किसी ज़रूरतमंद को पुस्तक का दान करें.

धनु- Ten of cups
अनावश्यक खर्च करने से बचें. कुछ कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं. जो सम्मान आपने पूर्व में कमाया है उसे सहेजे रखने के लिए सोच समझकर बात करें. नामक की पानी से स्नान करें.

मकर- The Star
आज का दिन आपके लिए शुभ है. धन लाभ की पूरी संभावाएं हैं. मां लक्ष्मी की आप पर कृपा है. विशेष लाभ के योग हैं. लंबित कार्य पूरे होंगे. जोखिम भरे निवेश में आप लाभान्वित होंगे.
किन्नरों को हरी चूड़ियां दान करें.

कुंभ- The hermit
भक्ति संगीत में रूझान बढ़ेगा. पूजा-पाठ से मन प्रसन्न रहेगा. दिन भर बिजी रहेंगे. किसी अच्छे व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी जिससे खुशी मिलेगी. गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें.

मीन- The Empress
भाग्य आपका साथ देने के लिए तत्पर है. नए अवसर प्राप्त होंगे और उन्नति के रास्त खुलेंगे. आध्यात्मिक की ओर रुझान बढ़ेगा और घर में शांति का माहौल रहेगा. गणेश जी को पान के पत्ते में सुपारी रख कर चढ़ाएं, रुके हुए काम पूरे होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement