Advertisement

टैरो टिप्स 2 अप्रैल 2021: वृषभ-सिंह के बढ़ेंगे खर्चे, जानें आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन

Tarot Horoscope Today 2 april 2021: घरेलू खर्च में वृद्धि की संभावना है. दैनिक आय प्रभावित हो सकती है. घर के सदस्यों का स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा. आज आप घर-परिवार का खास ख्याल रखने वाले हैं. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी.

टैरो टिप्स 2 अप्रैल 2021: वृषभ-सिंह के बढ़ेंगे खर्चे, जानें आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन टैरो टिप्स 2 अप्रैल 2021: वृषभ-सिंह के बढ़ेंगे खर्चे, जानें आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन
भावना शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:01 AM IST

मेष राशि: Two of cups
जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने वाले हैं. जमीनी विवाद का हल निकालने का प्रयास करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. निवेश से लाभ नहीं होगा. लव पार्टनर के साथ दूर की यात्रा पर जा सकते हैं.

उपाय- मां लक्ष्मी को शृंगार का सामान अर्पित करें

वृषभ राशि: Queen of swords
घरेलू खर्च में वृद्धि की संभावना है. दैनिक आय प्रभावित हो सकती है. घर के सदस्यों का स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा. आज आप घर-परिवार का खास ख्याल रखने वाले हैं. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी.

Advertisement

उपाय- ओम श्रीं श्रीये नमः का पांच माला जाप करें.

मिथुन राशि: Five of pentacles
बिजनेस में घाटा हो सकता है. पारिवारिक मसले पर कोई बड़ा निर्णय लेने वाले हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहने वाली है. पढ़ाई में रुझान बढ़ने वाला है. यात्रा में सफलता के योग हैं.

उपाय- ॐ श्रीं मंत्र का जाप करें

कर्क राशि: The strength
मन उदास रहेगा. पारिवारिक मसले पर पत्नी पर संदेह करने से आपसी मनमुटाव हो सकता है. आर्थिक उन्नति में साथी से बाधा उत्पन्न होगी. बिजनेस में किसी व्यक्ति का विरोध सहना पड़ सकता है.

उपाय- श्री सूक्त का पाठ करें

सिंह राशि: Fool
आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. पारिवारिक खर्च अधिक होने से आर्थिक तंगी की हालत उत्पन्न हो सकती है. दफ्तर में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी.

Advertisement

उपाय- घर से काम पर निकलते समय थोड़ा-सा मीठा दही खाकर निकलें.

कन्या राशि: King of cups
बिजनेस में आय बढ़ने वाला है. कार्यस्थल पर नए दोस्त बनेंगे. जीवनसाथी और संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. अचानक धन लाभ का योग है. किसी समारोह में जाना हो सकता है.

उपाय- सफेद मिष्ठान का दान करें

तुला राशि: Eight of swords
पेट से संबंधित बीमारी परेशान कर सकती है. बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहने वाली है. अचानक खर्च बढ़ सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में परिशनियां आ सकती है. लव पार्टनर से मुलाक़ात होने वाली है.

उपाय- माँ लक्ष्मी के चरण घर में स्थापित करें

वृश्चिक राशि: Six of cups
धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. बिजनेस में नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. भाई-बहन से प्यार मिलेगा. छोटी-मोटी यात्रा पर जा सकते हैं, विरोधी परास्त होंगे.

उपाय- गजलक्ष्मी मां की उपासना करें

धनु राशि: Nine of pentacles
आज मानसिक थकान महसूस कर सकते हैं. यात्रा में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. जमीन जायदाद से संबंधित कार्यों में सावधानी बरतें. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी.

उपाय- श्री लक्ष्मी नारायण पाठ करे

मकर राशि: Moon
जीवनसाथी के साथ विवाद संभव है. गृहस्थि के मामले आपसी सहमति से हल होंगे. मांगलिक कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. राजनेतिक मामलों में आप का विरोध होगा.

Advertisement

उपाय- लाल रंग के वस्त्र धारण कर

कुंभ राशि: Five of swords
कार्यस्थल पर वर्चस्व कायम रहेगा. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे. मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सोचा हुआ काम सफलतापूर्वक पूरा होगा. वाहन सुख का आनंद उठा सकते हैं.

उपाय- सफेद रंग की वस्तुओं और सफेद रंग के खाद्य पदार्थ का दान करे

मीन राशि: The star
पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें. दैनिक आय का संतुलन बिगड़ सकता है. सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. दुर्घटना का योग है, सावधानी बरतें. जीवनसाथी पर गुस्सा करना मंहगा पड़ सकता है.

उपाय- भगवान विष्णु का अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement