Advertisement

टैरो टिप्स 23 नवंबर 2020: मेष से मीन तक सभी राशि वाले आज करें ये खास उपाय, दूर होंगे राशि दोष

Tarot Tips Today 23 November 2020: मकर राशि के लोगों को सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. मेहनत का फल प्राप्त होगा. उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे. व्यस्तता के चलते थकान हो सकती है. कार्ड्स के जरिए राशि के अनुसार जानें राशि दोष दूर करने और दिन को बेहतर बनाने के उपाय.

Tarot Card Reading Today 23 November: आज का राशिफल Tarot Card Reading Today 23 November: आज का राशिफल
भावना शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

1- मेष राशि: Reverse of King of Cups
इच्छाशक्ति की सहायता से अनुकूल परिस्थितियां प्राप्त करेंगे. शरीर में हो रहे बदलाव चिंता का कारण हो सकते हैं. अस्वस्थ होने के बावजूद भी अपने लक्ष्य को दूर नहीं होने देंगे. मन की गंभीरता और लगन से दूसरों के लिए उदाहरण पेश कर सकते हैं.
उपाय: शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.

2- वृष राशि: The Chariot
आज आपको छोटी बातें भी बड़ा समाधान दे सकती हैं. अभी तक की सीखी हुई बातों से मन को शांति और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बना रहेगा. अपने मन के हिसाब से सारी बातें होना काम की गति को कम कर सकता है. आलस और शिथिलता हावी न होने दें.
उपाय: नमः शिवाय का 108 बार जाप करें.

Advertisement

3- मिथुन राशि: Two of Cups
समय आपके अनुकूल होने से सफलता प्राप्त होगी. धन लाभ के अवसर हाथ आएंगे. प्रेम-प्रसंग में भेंट व उपहार देना पड़ सकता है. मनोरंजन का समय प्राप्त होगा. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार व नौकरी मनोनुकूल रहेगी.

उपाय: सफेद चीज़ों का दान करें.

देखें: आजतक LIVE TV

4- कर्क राशि: Eight of Swords
कार्यस्थल पर व कार्यप्रणाली में सुधार होगा. योजना फलीभूत होगी. मित्रों व रिश्तेदारों का सहयोग पाएंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और शत्रु पस्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा. आज के दिन सभी कार्य बनेंगे.
उपाय: भगवान शिव को चंदन अर्पित करें.

5- सिंह राशि: Nine of Cups
अध्यात्म में रुचि रहेगी. सत्संग का लाभ प्राप्त होगा. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी. आय में वृद्धि होगी और बिगड़े काम बनेंगे. घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. जीवन सुखमय व्यतीत होगा. 
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.

Advertisement

6- कन्या राशि: The Lovers
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें और कुसंगति से बचें. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. वाणी में हल्के शब्दों का प्रयोग समस्या पैदा कर सकता है. कार्य की गति धीमी रह सकती है. धन प्राप्ति सुगम होगी.
उपाय: संध्याकाल के समय तुलसी में दीपक जलाएं.

7- तुला राशि: Knight of Swords
लाभदायक यात्रा होगी और नए काम मिलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. प्रतिद्वंद्वी रास्ते से हट जाएंगे और रुके कार्य पूर्ण होंगे. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्‍य प्रभावित हो सकता है. 
उपाय: महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.

8- वृश्चिक राशि: Reverse of Death
दूसरों के कामों में हस्तक्षेप न करें. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. नए संपर्क बनेंगे और विवाद से बचने का प्रयास करें. शुभ समाचार प्राप्त होगा. कारोबार लाभदायक रहेगा. 
उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.

9- धनु राशि: Page of Cups
भेंट व उपहार की प्राप्ति हो सकती है. मान-सम्मान मिलेगा और रोजगार में वृद्धि होगी. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. आज के दिन मन में उत्साह बना रहेगा. किसी कार्य में जल्दबाजी ना करें.
उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.

10- मकर राशि: Two of Pentacles
सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. मेहनत का फल प्राप्त होगा. उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे. व्यस्तता के चलते थकान हो सकती है. व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा. लाभ के योग हैं.
उपाय: गरीब बच्चों में किताबों का दान करें.

Advertisement

11- कुम्भ राशि: Reverse of Eight of Pentacles
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ प्राप्त होगा. नौकरी में नया कार्य कर पाएंगे. थकान महसूस हो सकती है. आपका व्यवसाय अच्‍छा चलेगा और मन शांत रहेगा.
उपाय: शिव परिवार की पूजा करें.

12- मीन राशि: Ace of Cups
वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी. दौड़धूप अधिक होगी. नौकरी में कार्यभार रहेगा. आय में निश्चितता रहेगी.
उपाय: घर में कपूर की धूनी दें.

ये भी पढ़ें...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement