Advertisement

Taurus horoscope today: 23 सितंबर 2021 आज का वृष राशिफल, आय के साथ खर्चे भी बढ़ेंगे

Vrish Rashifal 23 September 2021: वृष (Taurus) राशि के जातक बड़बोलेपन और दिखावे से बचें. प्रियजनों की इच्छाओं का सम्मान करें. मित्रों के विश्वास पर खरे रहेंगे. समय प्रबंधन के प्रति सावधान रहें. हरसंभव वचन निभाएं.

वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:39 AM IST

वृष- आर्थिक मामलों में सतर्कता और समझ से आगे बढ़े. शुभ कार्यों से जुड़ेंगे. दूर देश के मामले बनेंगे. खर्च पर नियंत्रण कठिन होगा. विपक्ष को गंभीरता से लें. त्याग बलिदान और आदर्शवाद पर जोर देंगे. भविष्य की योजनाओं में धैर्य रखें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. मजबूती से अपनी बात रखेंगे. प्रबंधन में रुझान रहेगा. बजट से चलें.

धन लाभ- निवेश के मामलों में सलाह लेकर आगे बढ़ें. आय के साथ व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. रुटीन रखें. विवादों के प्रति सजग रहें. व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान रहेगा. पेशेवरों का सहयोग मिलेगा.

Advertisement

प्रेम मैत्री- मन के मामलों में बड़बोलेपन और दिखावे से बचें. प्रियजनों की इच्छाओं का सम्मान करें. मित्रों के विश्वास पर खरे रहेंगे. समय प्रबंधन के प्रति सावधान रहें. हरसंभव वचन निभाएं.

स्वास्थ्य मनोबल- स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा. अनिर्णय की स्थिति से बचें. खानपान उम्दा होगा. साफ सफाई का ध्यान रखें. पुराने रोग उभर सकते हैं. निजी जीवन में धैर्य रखें.

शुभ अंक: 57

शुभ रंग: पिस्ता कलर

आज का उपाय: वरिष्ठों की सलाह से चलें. यथायोग्य दान करें. देव वंदना में शामिल हों. पूर्वजों का स्मरण रखें. देवालय जाएं. विष्णुजी की पूजा वंदना करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement