Advertisement

आज 24 मार्च 2022 का वृष राशिफल, मित्र संबंध संवरेंगे, मजबूती से बात रखेंगे, लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे

Vrish Rashifal 24 March 2022: वृष (Taurus) राशि के जातकों के आर्थिक अवसरों की अधिकता बनी रहेगी. कामकाज में स्थिरता बढ़ेगी. करियर संवरेगा. करीबियों का समर्थन सहयोग पाएंगे. साझीदारी में सफल रहेंगे. नेतृत्व के प्रयास फलेंगे. वाणिज्यिक मामलों में तेजी करेंगे.

Vrish Rashifal 24 March 2022 Vrish Rashifal 24 March 2022
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

वृष- आवश्यक कार्यां को आज शाम तक पूरा कर लेने की सोच रखें. आगे अप्रत्याशितता बढ़ सकती है. लाभ और प्रभाव बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्यां को शीघ्र पूरा करें. तेजी बनाए रखें. करियर व्यापार पर फोकस रहेगा. पेशेवर चर्चा में सहज रहेंगे. मित्र संबंध संवरेंगे. मजबूती से बात रखेंगे. भवन भूमि के मामले बनेंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. समता सहजता बढ़ेगी. साझा कार्यां की गति मिलेगी. बड़ी सोच रखें.

Advertisement

धन लाभ- आर्थिक अवसरों की अधिकता बनी रहेगी. कामकाज में स्थिरता बढ़ेगी. करियर संवरेगा. करीबियों का समर्थन सहयोग पाएंगे. साझीदारी में सफल रहेंगे. नेतृत्व के प्रयास फलेंगे. वाणिज्यिक मामलों में तेजी करेंगे. सामंजस्य बढे़गा.

प्रेम मैत्री- महत्वपूर्ण बात साझा कर सकते हैं. निजता निरंतरता पर जोर देंगे. अपनों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. संबंधों में जिम्मेदारी बढ़ेगी. वादा पूरा करेंगे. संबंध बेहतर होंगे. प्रिय से भेंट होगी.

स्वास्थ्य मनोबल- सात्विकता बनाए रखें. उत्साहित बने रहेंगे. लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे. सेहत पर ध्यान देंगे. खानपान में लापरवाही से बचें.

शुभ अंक- 2 और 6  

शुभ रंग- पाइनेपल

आज का उपाय- टीम भावना बनाए रखें. फल मेवों का दान करें. विष्णुजी और लक्ष्मीजी की पूजा करें.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement