Advertisement

Virgo horoscope today: कन्या राशि वालों के लोग उधारी के लेनदेन में रहें सावधान

Kanya Rashifal 02 november 2022: विभिन्न परिणाम पक्ष में बनेंगे. कामकाज में सबको साथ लेकर चलेंगे. शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. पेशेवरता व अनुशासन बढाएंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. बजट के अनुसार आगे बढ़ेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे.

आज का कन्या राशिफल आज का कन्या राशिफल
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

कन्या- आवश्यक कार्य लंच तक कर लेने का प्रयास रखें. विभिन्न परिणाम पक्ष में बनेंगे. कामकाज में सबको साथ लेकर चलेंगे. शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. पेशेवरता व अनुशासन बढाएंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. बजट के अनुसार आगे बढ़ेंगे. रुटीन बेहतर रखेंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. विपक्ष की सक्रियता बनी रहेगी. सावधानी से आगे बढ़ें. लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएं. सजगता बनाए रहें. मेहनत के मामले संवरेंगे. तर्कशीलता एवं तथ्यात्मक व्यवहार रखें. सबसे बनाकर चलेंगे.

Advertisement

धन लाभ - कामकाज प्रभावी व संतुलित बना रहेगा. साझा कार्यां और अनुबंधों में सक्रियता दिखाएंगे. सहकार बढ़ाएंगे. कार्यां में गति बनी रहेगी. कामकाज में प्रलोभन से बचेंगे. नीति नियमों में सजग रहेंगे. श्रमशील व विनम्र रहेंगे. नौकरीपेशा बेहतर रहेंगे. स्थितियां सामान्य रहेंगी. सुनी बातों पर भरोसा न करें. वाणिज्यिक मामले संतुलित रहेंगे. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. उधार के लेनदेन से बचें. सभी क्षेत्रों में निरंतरता बनी रहेगी. श्रमशील रहेंगे. आर्थिक लेनदेन में धैर्य दिखाएंगे.

प्रेम मैत्री- प्रेम और स्नेह के प्रयास सफल होंगे. संबंध सकारात्मक रहेंगे. मन की बात में धैर्य दिखाएंगे. अवसर का इंतजार करेंगे. मूल्यवान भेंट दे सकते हैं. रिश्तों में घनिष्ठता बढ़ेगी. संबंधों में ऊर्जा भरेंगे. करीबी एवं मित्र प्रसन्न होंगे. सामंजस्यता समझदारी से आगे बढ़ेंगे. प्रियजनों की सुनेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- व्यवस्थागत कार्यां पर जोर देंगे. स्पष्टता बढ़ाएंगे. उत्साह मनोबल उूंचा होगा. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे. सहनशीलता बनाए रखेंगे. दिखावे में नहीं आएंगे.

Advertisement

शुभ अंक : 1 2 और 5      

शुभ रंग : समुद्री

आज का उपाय : भगवान श्रीगणेशजी की पूजा वंदना करें. दूर्वा पान और मोदक चढ़ाएं. लोभ लालच में न आएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement