Advertisement

Virgo horoscope today: 14 सितंबर 2021 आज का कन्या राशिफल, हड़बड़ी से बचें, प्रेम संबंध बेहतर होंगे

Kanya Rashifal 14 September 2021: कन्या (Virgo) राशि के जातकों का कार्य व्यापार संवार पर रहेगा. लाभ बेहतर बना रहेगा. संसाधन बढ़ाने की सोच रहेगी. प्रबंधन पर जोर देंगे. नियम अनुशासन बनाए रखें. छोटी बातों का अनदेखा करें.

 Kanya Rashifal 14 September 2021 Kanya Rashifal 14 September 2021
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

Virgo/Kanya, Aaj Ka Rashifal- कन्या राशि के जातक अनुशासन और निरंतरता से कार्य करते रहें. हड़बड़ी से बचें. लक्ष्य स्पष्ट रखें. हरसंभव सकारात्मक बने रहें. व्यक्तिगत मामलों में रुचि लेंगे. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. परिजनों का सहयोग बना रहेगा. बड़ों को आदर दें और सानिध्य पाएं. धैर्य और धर्म से सब संभव कर दिखा सकते हैं.

धन लाभ- कार्य व्यापार संवार पर रहेगा. लाभ बेहतर बना रहेगा. संसाधन बढ़ाने की सोच रहेगी. प्रबंधन पर जोर देंगे. नियम अनुशासन बनाए रखें. छोटी बातों का अनदेखा करें.

Advertisement

प्रेम मैत्री- प्रेम संबंध बेहतर होंगे. प्रियजन से भेंट के अवसर बन सकते हैं. मित्र सहयोगी होंगे. अति उत्साह से बचें. संबंधियों से अपेक्षाएं न रखें. सबकी सुनकर कार्य करें. जिद से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल- सक्रियता और समझ से आगे बढ़ेंगे. भावनाओं पर अंकुश रखें.  स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. रक्तचाप को नजरअंदाज न करें. क्रोध और बैरभाव से बचें. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा.

शुभ अंक: 5 और 7  

शुभ रंग:  रस्ट कलर

आज का उपाय: अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें. मन-मष्तिस्क पर ध्यान केंद्रित करें. भगवान गणेश और शिव की वंदना करें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement