Advertisement

Virgo horoscope today: 19 सितंबर 2021 आज का कन्या राशिफल, विरोधियों से सर्तक रहें, आरोप-प्रत्यारोप से बचें

Knya Rashifal 19 September 2021: कन्या (Virgo) राशि के जातकों का खानपान संवरेगा. लेन देन में स्पष्टता रखें. पेशेवरता और निरंतरता पर जोर देंगे. विरोधियों से सतर्कता रखें.

Knya Rashifal 19 September 2021 Knya Rashifal 19 September 2021
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST

Virgo/Knya, Aaj Ka Rashifal- कन्या राशि के जातक चर्चाओं में विनम्रता रखें. उतावलापन बढ़ा हुआ रह सकता है. विपक्ष सक्रिय बना रहेगा. खानपान संवरेगा. लेन देन में स्पष्टता रखें. पेशेवरता और निरंतरता पर जोर देंगे. विरोधियों से सतर्कता रखें. आरोप-प्रत्यारोप से बचें. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. लेन देन में स्पष्ट रहें. लक्ष्य पर फोकस रखें.

धनलाभ- मेहनत और जीवटता से अपनी जगह बनाए रखेंगे. आर्थिक मामलों में लापरवाही न करें. अवरोध बढ़ सकते हैं. अनुकूलता सामान्य रहेगी. परिस्थितियों पर पूर्ण नियंत्रण रखें.

Advertisement

प्रेम मैत्री- जाने परखे लोगों से ही संपर्क रखें. पूर्वाग्रह और आशंकाओं से बचें. परिस्थितियों के अनुरूप व्यवहार करें. निजी मामले असहज रह सकते हैं. संबंधों में स्पष्टता रखें. बहस से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल- पुराने रोग उभर सकते हैं. भावुकता पर नियंत्रण रखें. जोखिम न लें. अनुशासन से लाभ होगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. खानपान का ध्यान रखें. मौसमी बीमारियों से बचाव रखें.

शुभ अंक: 1 और 2
शुभ रंग: खाकी कलर
आज का उपाय: इष्टदेव की पूजा वंदना करें. हरी घास पर टहलें. सुबह की धूप लें.
अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement