Advertisement

क्यों खास होते हैं मिथुन राशि के लोग? जानें इनके बारे में दिलचस्प बातें

इस लग्न के लिए बुध, शुक्र और शनि मित्र होते हैं. सूर्य और मंगल परम शत्रु हैं. बृहस्पति और चन्द्रमा इस लग्न के लिए सम हैं.

क्यों खास होते हैं मिथुन राशि के लोग? क्यों खास होते हैं मिथुन राशि के लोग?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • मिथुन राशि के लोग अच्छे लेखक और वक्ता होते हैं
  • इस राशि के लोग विपरीत लिंग के प्रति जल्दी आकर्षित होते हैं

मिथुन लग्न (Mithun rashi) मुख्य रूप से बुध का लग्न है. मिथुन राशिचक्र की तीसरी राशि है. यह वायु तत्व की प्रमुख राशि है. इस लग्न (Horoscope) के लिए बुध, शुक्र और शनि मित्र होते हैं. सूर्य और मंगल परम शत्रु हैं. बृहस्पति और चन्द्रमा इस लग्न के लिए सम हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस राशि के लोगों की खासियत क्या होती है ये किस तरह अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं.

Advertisement

मिथुन लग्न वालों की विशेषताए क्या हैं ?
इस लग्न के लोग आम तौर पर लम्बे होते हैं. सामान्यतः इनकी आंखें बड़ी और सुन्दर होती हैं. ये अत्यंत बुद्धिमान और तीव्र बुद्धि के होते हैं. ये दार्शनिक और हरफनमौला भी होते हैं. बहुत अच्छा बोलते हैं, हाजिरजवाब होते हैं.

इस राशि के लोग अच्छे लेखक, वक्ता, ज्योतिषी और तर्कशास्त्री होते हैं. कभी-कभी बहुत ज्यादा खुराफाती भी होते हैं. विपरीत लिंग के लोग इनकी ओर बहुत जल्दी आकर्षित होते हैं. इनका स्वास्थ्य वात प्रधान होता है.

अपने जीवन को कैसे बेहतर करें?
नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करें. गहरा ध्यान या मन्त्र जप करने का प्रयास करें. पारिवारिक लोगों और मित्रों के साथ जुड़े रहें. सलाह लेकर एक ओपल या हीरा धारण करें. लाल रंग और ताम्बा धारण न करें. सफेद और हरा रंग विशेष शुभकारी होता है. संकट के समय में श्री हरि की उपासना विशेष फलदायी होती हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement