Advertisement

अध्यात्म

Vastu Tips: बीमारी से रहना है दूर तो घर में भूलकर भी ना रखें ये 6 चीजें

aajtak.in
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • 1/7

वास्तुशास्त्र में हर वस्तु, स्थान और कोण का अपना एक अलग महत्व होता है. वास्तु के मुताबिक, घर में चीजें रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है लेकिन वास्तु के अनुसार चीजें ना होने से घर में वास्तु दोष भी हो सकता है और इसकी वजह से कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. वास्तु के मुताबिक, घर में रखी कुछ चीजें रखने से सेहत पर बुरा प्रभाव डालती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

  • 2/7

खंडित मूर्ति- वास्तु के मुताबिक, घर में खंडित मूर्ति नहीं होनी चाहिए. खंडित मूर्ति वास्तु दोष को जन्म देती है. कहा जाता है कि खंडित मूर्ति रखने से घर के सदस्यों की सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. अगर आपके घर में देवी-देवताओं की खंडित तस्वीरें या मूर्तियां हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें.
 

  • 3/7

टूटा हुआ डस्टबिन- घर में कभी भी टूटा हुआ डस्टबिन ना रखें. वास्तु के अनुसार, जिन घरों में डस्टबिन टूटी-फूटी हालत में होता है, उस घर में कोई ना कोई बीमारी आती रहती है और घर के सदस्य अक्सर बीमार रहते हैं.
 

Advertisement
  • 4/7

टूटा-फूटा सामान- वास्तु के अनुसार, घर में टूट-फूटा सामान रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और इसका प्रभाव घर के सदस्यों की सेहत पर पड़ता है. इसलिए घर में कोई भी टूटा सामान ना रखें. अगर किचन में टूटे-फूटे बर्तन या डिब्बे रखें है तो उसे भी हटा दें.
 

  • 5/7

सूखे पौधे- घर में सूखे या कांटेदार पौधे ना रखें. वास्तु के अनुसार, सूखे या कांटेदार पौधे लगाने का असर के बुजुर्ग सदस्यों पर पड़ता है और उनकी सेहत खराब रहती है. 
 

  • 6/7

पुराने अखबार- वास्तु शास्त्र में फटी किताबें या पुराने अखबार रखने को मना किया जाता है. वास्तु के मुताबिक, इससे घर में नकारात्मकता आती है जिसकी वजह से घर में लोग हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहते हैं. अगर आपके घर में भी फटी-पुरानी किताबे हैं तो उन्हें हटा दें या किसी को दान कर दें.
 

Advertisement
  • 7/7

मुख्यद्वार के सामने मंदिर- घर का मंदिर कभी भी मुख्यद्वार के सामने रखना चाहिए. कहा जाता है कि मुख्यद्वार के सामने मंदिर रखने पर उसमें देवी-देवताओं का वास नहीं होता है और घर के सदस्य हमेशा बीमार रहते हैं.

Advertisement
Advertisement