Advertisement

अध्यात्म

नाम का पड़ता है जीवन पर असर, जानें किस राशि के लिए कौन सा अक्षर सही

aajtak.in
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • 1/13

नाम का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है. नाम पहले अक्षर में भविष्य की कई बातें छिपी होती हैं. प्राचीन काल से ही हिंदू धर्म में बच्चे के नामकरण संस्कार की परंपरा चली आ रही है जहां पंडित बच्चे के ग्रह-नक्षत्रों के मुताबिक नाम के पहले अक्षर का सुझाव देते हैं. आइए जानते हैं कि राशि के मुताबिक नाम का पहला अक्षर क्या होना चाहिए और ये किस अक्षर से उन्हें बचना चाहिए.
 

  • 2/13

मेष राशि के लिए 3 अक्षर- म, भ और न महत्वपूर्ण होते हैं. इस राशिवाले लोगों को विवाह संबंधी मामलों में 'प' और 'ख' अक्षरों से बचना चाहिए. जल्द सफलता और धन लाभ के लिए 'म' से शुरू होने वाले नाम शुभ होंगे.

  • 3/13

वृष राशि के लिए 3 अक्षर शुभ होते हैं प, ग और य. इस राशि के लोगों को अ, व और र अक्षर शुभ परिणाम नहीं देते. वैवाहिक जीवन और करियर में सफलता के लिए 'ग' सबसे उत्तम होता है.

Advertisement
  • 4/13

इस राशि के लिए मुख्य रूप से 2 अक्षर, र और श शुभ हैं. मिथुन वालों के लिए क और च शुभ परिणाम नहीं देता. जीवन में सफलता के लिए स या 'श' अक्षर का प्रयोग करें.

  • 5/13

इस राशि के लिए न, श, म और द अक्षर महत्वपूर्ण होते हैं. इनको अ और प लाभ नहीं दे सकते. जीवन में सफलता के लिए श या द अक्षर का इस्तेमाल करना चाहिए.

  • 6/13

इस राशि के लिए भ, य, ल और अ अक्षर शुभ होते हैं. इनके लिए ह और र अक्षर शुभ नहीं होता. अच्छे स्वास्थ्य और स्थाई जीवन के लिए इनको अ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

Advertisement
  • 7/13

इस राशि के लिए ग, ओ और र अक्षर शुभ हैं. कन्या वालों के लिए स और त शुभ नहीं हैं. इनको धन लाभ और खुशियों के लिए हमेशा 'र' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

  • 8/13

इस राशि के लिए श, स, क और घ अक्षर शुभ माने जाते हैं. इनके लिए च, म और न अक्षर शुभ नहीं हैं. ये मन और रिश्तों को मजबूत रखने के लिए या सफलता के लिए 'स' अक्षर का प्रयोग करें.

  • 9/13

इनके लिए अ, न और द अक्षर शुभ होता है. इस राशि के लोगों के लिए प, र और क अक्षर परेशानी की वजह बनता है. ये जीवन में लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव से बचने के लिए 'अ' अक्षर का इस्तेमाल करें.

Advertisement
  • 10/13

इनके लिए श, म, ह और अ अक्षर शुभ हैं. इस राशि के लोगों के लिए व और क अक्षर लाभकारी नहीं हो सकते. इनको जीवन में शांति और उन्नति के लिए 'अ' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

  • 11/13

मकर राशि के लिए व, ल, ज और ख अक्षर शुभ हैं. इनको द, ह और म अक्षरों से नुकसान होगा. जीवन में सफलता के लिए 'व' अक्षर का प्रयोग करें.
 

  • 12/13

कुंभ राशि के लिए क, श, अ और र अक्षर शुभ होता है. इनको हमेशा ह, प और ड अक्षर से दूर रहना चाहिए. इनके लिए 'अ' अक्षर उत्तम है. यह इस राशि के लोगों को जीवन में सफल बनाता है.

  • 13/13

इस राशि के लिए ह, न और य अक्षर शुभ होते हैं. इनको ट, म और र अक्षर लाभदायक नहीं हैं. जीवन में हर तरह की उन्नति के लिए 'न' अक्षर का प्रयोग करें.

Advertisement
Advertisement