Advertisement

अध्यात्म

Vastu Tips: घर में लगाएं ये एक पौधा, चुंबक की तरह खींच लाएगा धन

aajtak.in
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • 1/8

दुनिया में हर चीज ऊर्जा से जुड़ी होती है और हमारे आस-पास की ऊर्जा का असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है. वास्तुशास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सुख-समृद्धि और शांति कायम रहती है. वास्तु में हर एक पौधे का अपना महत्व होता है. कुछ पौधे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करते हैं तो कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें लगाने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती है. ज्यादातर लोग धन के लिए मनी प्लांट लगाने के बारे में ही जानते हैं लेकिन वास्तु में धन प्राप्ति के लिए एक अन्य पौधे के बारे में बताया गया है. इसे क्रासुला का पौधा कहते हैं. 

  • 2/8

इसका पूरा नाम क्रासुला ओवाटा (Crassula Ovata) है. इसे जेड ट्री (Jade Tree), फ्रेंडशिप ट्री (Friendship Tree), लकी ट्री (Lucky Tree) और मनी ट्री (Money Tree) के नाम से भी जाना जाता है. वास्तु में क्रासुला के पौधे को धन प्राप्ति का पौधा भी कहा जाता है. क्रासुला का पौधा लगाने की भी एक सही दिशा होती है क्योंकि गलत दिशा में लगाया गया ये पौधा धन लाभ की बजाय धन हानि भी करा सकता है.

  • 3/8

क्रासुला की पत्तियां मोटी होती हैं लेकिन बहुत मुलायम होती हैं. ये पौधा बहुत तेजी से फैलता है. इसकी पत्तियां हल्की हरी और हल्की पीली होती हैं. इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं पड़ती है. ये छांव में भी बढ़ता जाता है. बसंत-ऋतु में इसमें तारेनुमा छोटे सफेद या गुलाबी फूल खिलते हैं जो देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं.

Advertisement
  • 4/8

क्रासुला का पौधा दिखने में भी सुंदर लगता है. इसकी पत्तियां बहुत मजबूत और लचीली होती हैं. इसलिए ये छूने से ना तो टूटती हैं और ना ही मुड़ती हैं. क्रासुला के पौधे को ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं पड़ती है इसलिए इसे आसानी से अपने घर में लगा सकते हैं.
 

  • 5/8

इस पौधे की सबसे अच्छी बात ये है कि ये जल्दी नहीं सूखता है. इसे हफ्ते में दो या तीन बार पानी देना ही काफी है. ये पौधा बहुत ज्यादा जगह नहीं लेता है इसलिए इसे एक छोटे से गमले में भी लगाया जा सकता है. 
 

  • 6/8

अगर आप हफ्ते में दो या तीन बार भी इसे पानी दे देते हैं तो यह सूखता नहीं है. साथ ही इसके लिए बहुत ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं होती, एक छोटे से गमले में इसे लगाया जा सकता है. छांव में भी अपने आपको यह पौधा पाल लेता है.

Advertisement
  • 7/8

वास्तु के अनुसार, क्रासुला का पौधा लगाते समय दिशा का बहुत ध्यान देना चाहिए. ये पौधा घर के प्रवेश द्वार की दाहिनी तरफ रखना चाहिए.
 

  • 8/8

वास्तुशास्त्र के अनुसार, क्रासुला का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है. माना जाता है कि इस पौधे को रखने से घर में धन वृद्धि होती है. कहा जाता है कि ये पौधा धन को घर की तरफ खींचता है. अगर आपके घर में धन नहीं ठहरता है तो आप भी क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं.
 

Advertisement
Advertisement