Advertisement

ज्योतिष के अनुसार, जानें घर पर मोर पंख लगाने के क्या हैं फायदे

हिन्दू धर्म में मोर पंख का बहुत महत्व है. मोर पंख न केवल भगवान श्री कष्ण को प्रिय है अपितु माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, इंद्रदेव, भगवान कार्तिकेय तथा श्री गणेश को भी अत्यंत प्रिय है. इसलिए इसे हिंदू शास्त्र में बेहद शुभ माना गया है.

मोर पंख दिलाता है वास्तु दोष से मुक्ति मोर पंख दिलाता है वास्तु दोष से मुक्ति
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • मोर पंख लगाने से वास्तु दोष दूर होते हैं
  • इन स्थानों पर मोर पंख लगाना होता है शुभ
  • इसे लगाने से घर में खुशहाली आती है

हिन्दू धर्म में मोर पंख का बहुत महत्व है. मोर पंख न केवल भगवान श्री कष्ण को प्रिय है अपितु माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, इंद्रदेव, भगवान कार्तिकेय तथा श्री गणेश को भी अत्यंत प्रिय है. इसलिए इसे हिंदू शास्त्र में बेहद शुभ माना गया है.

कुछ लोग मोर पंख को घर सजाने में इस्तेमाल करते हैं तो कोई इसे अपनी पुस्तक में रखना शुभ मानता है. पर क्या आप जानते हैं कि इन सबसे हटकर ये साधारण सा मोर पंख आपके जीवन के कई वास्तु दोष को दूर करने में मदद करता है.

Advertisement

वास्तु दोष से मुक्ति देता है
शास्त्रों के अनुसार आठ मोर पंख लेकर इन्हें एक साथ नीचे से सफेद धागे से बांध दें और ओम सोमाय नमः मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आप अपने घर को वास्तु दोष से मुक्त कर सकते हैं.

ग्रह दोष दूर करता है
एक काले धागे के साथ तीन मोर पंख बांधें. सुपारी के कुछ टुकड़े लें और थोड़ा पानी छिड़कते हुए ओम शनैश्चराय नमः मंत्र का 21 बार जाप करें. ऐसा करने से शनि के दोष से मुक्ति मिल सकती है.

धन में वृद्धि होती है
अपने लॉकर के पास मोर पंख रखने से धन में वृद्धि होती है और आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लगती है.

घर में खुशहाली आती है
मोर का संबंध सुंदरता और खुशहाली से भी है. इसलिए घर के लिविंग रूम नृत्य करते हुए एक मोर की पेंटिंग लगाने से घर में खुशहाली आती है.  

Advertisement

नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखता है
ज्योतिष के अनुसार, घर के प्रवेश द्वार पर मोर पंख लगाने से घर के अंदर किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर सकती हैं. इससे घर का वास्तु दोष भी ठीक रहता है.  

स्वास्थ्य के लिए अच्छा
प्राचीन काल में मोर के पंख का उपयोग शरीर के जहर निकालने के लिए दवाई के रूप में भी किया जाता था. यही कारण है कि घर में मोर पंख रखने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

एकाग्रता बढ़ाता है
शास्त्रों के अनुसार मोर पंख एकाग्रता बढ़ाने में सहायता करता है. इसलिए बच्चे इसे अपनी पुस्तक में रखते हैं.

प्रेम बढ़ाता है
बेडरूम में मोर की तस्वीर लगाने से आपस में प्रेम बढ़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement