Advertisement

Buddha Purnima 2024: जब गौतम बुद्ध ने अपने ही शिष्य को वेश्या के पास रहने के लिए भेजा, चौंका देगी कहानी

Buddha Purnima 2024: गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ीं कई ऐसी कहानियां हैं जो खास संदेश देती हैं. एक बार जब गौतम बुद्ध के शिष्य आनंदतीर्थ को एक वेश्या ने अपने घर में ठहरने के लिए आमंत्रित किया था. जब गौतम बुद्ध ने आनंद को अनुमति दे दी, तो पूरे शहर में उसका विरोध हुआ. तो जानते हैं इस पूरी कहानी के बारे में.

बुद्ध पूर्णिमा 2024 बुद्ध पूर्णिमा 2024
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाती है. गौतम बुद्ध के जीवन की कई ऐसी घटनाएं हैं जो व्यक्ति को कुछ न कुछ सिखाती हैं. ऐसी ही एक घटना है जब गौतम बुद्ध के शिष्य आनंदतीर्थ को एक वेश्या ने अपने घर में ठहरने के लिए आमंत्रित किया था. जब गौतम बुद्ध ने आनंद को अनुमति दे दी, तो पूरे शहर में उसका विरोध हुआ. आइए, जानते हैं पूरी कहानी-

Advertisement

गौतम बुद्ध अपने शिष्यों के साथ लगातार यात्रा पर रहते थे. उन्होंने नियम बनाया था कि मॉनसून के महीने में आप एक ही जगह ढाई महीने के लिए रह सकते हैं. लेकिन, उन संन्यासियों और भिक्षुओं के लिए एक नियम था कि दो दिन से ज्यादा उन्हें एक जगह नहीं रहना चाहिए. आमतौर पर भिक्षुओं को घरों में आसरा दिया जाता था इसलिए उन्होंने यह नियम बनाया था ताकि किसी परिवार पर बोझ न पड़े. उस समय संन्यासी और भिक्षु आने जाने के लिए जंगल के रास्ते का प्रयोग करते थे. लेकिन, मॉनसून के महीने में जंगल के रास्ते भी काफी खतरनाक हो जाते हैं. 

वेश्या ने शिष्य आनंद को किया आमंत्रित

एक दिन वे एक गांव में पहुंचें. बुद्ध और उनके शिष्य अपने रहने के लिए जगह ढूंढ रहे थे. बुद्ध के शिष्य आनंद को एक वेश्या ने अपने घर रहने को आमंत्रित किया. वह बहुत ही खूबसूरत थी. आनंद ने उससे कहा कि वह उसके घर पर रह सकता है, पर इसके लिए उसे बुद्ध से अनुमति लेनी होगी. क्या तुम्हें इसके लिए सचमुच अपने गुरू से अनुमति लेनी होगी? युवती ने पूछा. नहीं, मैं जानता हूं कि बुद्ध मेरी बात मान जाएंगे, पर उनसे पूछना एक रिवाज है. 

Advertisement

ऐसा जवाब देकर आनंद बुद्ध के पास पहुंचे. हे बुद्ध, इस गांव में तीन दिनों के विश्राम के दौरान एक स्त्री मुझे अपने घर पर आमंत्रित कर रही है. लेकिन वह स्त्री एक वेश्या है. क्या मैं उसके आमंत्रण को स्वीकार कर सकता हूं? आनंद ने बुद्ध से पूछा. बुद्ध ने आनंद की ओर मुस्कराकर देखते हुए कहा- अगर वह तुम्हें इतने प्यार से आमंत्रित कर रही है, तो तुम्हें उसके निमंत्रण को ठुकराना नहीं चाहिए. जाओ और आराम से उसके घर ही रहो.

बुद्ध की यह बात दूसरे शिष्यों को गवारा न हुई. उन्होंने बुद्ध से सवाल पूछा- आप आनंद को एक वेश्या के घर कैसे भेज सकते हैं? यह भिक्षुओं के आचरण के खिलाफ है. बुद्ध ने जवाब दिया- तुम लोग थोड़ा इंतजार करो. तुम्हें तीन दिनों में अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा. सारे शिष्य चुप हो गए.

फिर आनंद अगले तीन दिनों के लिए उस वेश्या के घर रहने चले गए और बाकी के शिष्य आनंद की जासूसी में लग गए और सारी बातें बुद्ध के कान में डालने लगे. बुद्ध शालीन मुस्कान लिए चुप रहे यानी बुद्ध सिर्फ इन बातों को सुनते थे.

पहले दिन वेश्या के घर से आनंद और महिला के गाने की आवाज आई. यह बहुत नई बात थी. एक भिक्षु का वेश्या के साथ यूं गाना. शिष्यों ने कहा- बस यह तो गया! पर दूसरे दिन घर से गाने के साथ नाचने की भी आवाजें आने लगी. अब सारे शिष्य एक स्वर में कहने लगे- अब तो यह पक्का ही गया! तीसरे दिन तो सचमुच ही उन्होंने खिड़की से आनंद और उस महिला को नाचते-गाते देख लिया. सबका यह अनुमान था कि आनंद इतनी मौज में है, तो वह भिक्षुओं के साथ आगे की यात्रा पर नहीं आएगा. अगले दिन सभी भिक्षु कानाफूसियों के बीच चौक पर जमा हुए.

Advertisement

वेश्या बनी भिक्षुणी

सभी ने आनंद के आने की उम्मीद छोड़ दी थी. सभी सोच रहे थे कि वह इतनी सुंदर स्त्री का साथ छोड़ भिक्षुओं के साथ क्यों आएगा. परंतु तभी सब ने आनंद को एक सुंदर स्त्री के साथ अपनी ओर आते देखा. वह सुंदर स्त्री एक महिला भिक्षुक का रूप धरे हुए थी. बुद्ध उसे देखकर मुस्करा रहे थे जबकि बाकी विस्मित होकर खुले मुंह से आनंद और उस महिला भिक्षुक को ताक रहे थे.

बुद्ध ने आनंद की पीठ पर हाथ रखते हुए भिक्षुओं को संबोधित किया- अगर आपको खुद पर भरोसा है, तो आपको कोई भ्रष्ट नहीं कर सकता. बल्कि अगर आपका चरित्र बलवान है, तो आप भ्रष्ट को भी चरित्रवान बना सकते हैं. ऐसा कहते हुए बुद्ध ने वेश्या से भिक्षुक बनी महिला का स्वागत किया और सभी लोग आगे की यात्रा पर निकल पड़े.

बुद्ध और आनंद की यह कहानी हमें सिखाती है कि अगर हमारी इच्छाशक्ति मजबूत है, तो हम किसी भी स्थिति के गुलाम नहीं बनते. यह बहुत मजेदार बात है कि खोट तो हमारे अपने दिल में होता है और शक हम दूसरों पर करते हैं. अपने दिल को साफ रखेंगे, तो दुनिया भी हमें साफ नजर आएगी. किसी किताब को कभी उसके कवर से न आंकिए. इस बात को समझ लें कि हम अगर पारदर्शी जीवन जिएं, तो हमें किसी कवर की कभी जरूरत ही नहीं पड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement