Advertisement

मुकदमेबाजी का ज्योतिष में किन ग्रहों से संबंध है? जानें इससे दूर रहने के उपाय

मंगल को वाद-विवाद का ग्रह माना जाता है. मंगल के साथ राहु का सम्बन्ध होने से झूठी मुकदमेबाजी होती है परन्तु अगर बृहस्पति केंद्र में हो और मजबूत हो तो व्यक्ति की रक्षा होती है.

मुकदमेबाजी का ग्रहों से सम्बन्ध मुकदमेबाजी का ग्रहों से सम्बन्ध
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • ग्रह-नक्षत्रों का प्रभाव
  • मुकदमेबाजी का ज्योतिष से संबंध
  • जानें मुकदमेबाजी से दूर रहने के उपाय

मंगल को ज्योतिष में वाद विवाद, तर्क और उग्रता का ग्रह माना जाता है. मंगल हर तरह के विवाद और मुकदमेबाजी के लिए जिम्मेदार होता है. मंगल के खराब होने से अपराध भी होते हैं और जेल यात्रा की नौबत भी आ जाती है. मंगल के साथ शनि खराब हो तो जिंदगी जेल में कट जाती है. मंगल के साथ राहु का सम्बन्ध होने से झूठी मुकदमेबाजी होती है परन्तु अगर बृहस्पति केंद्र में हो और मजबूत हो तो व्यक्ति की रक्षा होती है. 

Advertisement

अगर भाई-भाई या परिवार के लोगों में मुकदमेबाजी चल रही हो

मंगलवार को प्रातः हनुमान जी के मंदिर जाएं. उनके सामने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद मंदिर में लोगों में हलवा पूरी बांटें. ये प्रयोग नौ मंगलवार को करें. 

अगर नौकरी के सम्बन्ध में मुकदमेबाजी चल रही हो

मंगलवार को सायंकाल हनुमान जी के मंदिर जाएं. उन्हें चमेली का तेल और सिन्दूर लगाएं. इसके बाद उन्हें तुलसी के पत्तों की माला अर्पित करें. फिर "ॐ नमो भगवते रामदूताय" का जाप करें. ये प्रयोग नौ मंगलवार को करें.

अगर विवाह का या पति पत्नी का कोई मुकदमा चल रहा हो

लाल वस्त्र धारण करके हनुमान जी के सामने बैठें. उनके समक्ष घी का दोमुखी दीपक जलाएं. एक सिर हनुमान जी की तरफ और दूसरा स्वयं की तरफ हो. फिर "ॐ हं हनुमते नमः" का कम से कम तीन माला जाप करें. ये प्रयोग तीन मंगलवार की रात्रि को करें.

Advertisement

अगर आप किसी झूठे मुक़दमे में फंस गए हों

प्रातः सूर्य को रोली मिलाकर जल अर्पित करें. इसके बाद सूर्य की रोशनी में बैठकर विशेष चौपाई का तीन माला जाप करें. चौपाई होगी - "दुर्गम काज जगत के जेते , सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते". ये प्रयोग मंगलवार से शुरू करके सत्ताईस दिनों तक करें. साथ में मंगलवार को लाल गाय को गुड और रोटी भी खिलाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement