Advertisement

Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी पर आज पढ़ें ये खास कथा, जीवन की सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी का तात्पर्य है मोह का नाश करने वाली. इसलिए इसे मोक्षदा एकादशी कहा गया है. द्वापर युग में इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में गीता ज्ञान दिया था. अत: इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है. मोक्षदा एकादशी के दिन मानवता को नई दिशा देने वाली गीता का उपदेश हुआ था.

मोक्षदा एकादशी मोक्षदा एकादशी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

Mokshada Ekadashi 2023: मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहते हैं. इस दिन के बारे में ऐसी मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी व्रत का दिन वही दिन है जिस दिन भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र की धरा पर मानव जीवन को नई दिशा दिलाने वाली गीता का उपदेश दिया था. इस बार मोक्षदा एकादशी 22 दिसंबर यानी आज मनाई जा रही है. 

Advertisement

मोक्षदा एकादशी कथा

मोक्षदा एकादशी के बारे में प्रचलित व्रत कथा के बारे में बताया जाता है कि एक बार चंपा नामक एक नगरी हुआ करती थी. इस नगर में चारों वेदों के एक ज्ञाता राजा वैखानस राज किया करते थे. इस नगरी की प्रजा बेहद ही खुशी से अपना जीवन यापन कर रही थी. राजा वैखानस के बारे में भी कहा जाता है कि वे बेहद ही धार्मिक, न्याय प्रिय और अपनी जनता से प्यार करने वाले राजा थे.

एक बार की बात है राजा नींद में एक सपना देखते हैं कि उनके पिता (जिनकी मृत्यु हो चुकी है) वह नरक की आग में जल रहे हैं. सुबह उठकर राजा ने अपने इस सपने के बारे में अपनी पत्नी को बताया. पत्नी ने राजा को गुरु से सलाह लेने की बात कही. इसके बाद हैरान-परेशान राजा गुरु के आश्रम में गए और वहां जाकर बेहद ही दुखी मन से उन्होंने अपने पिता के बारे में देखे गए सपने का जिक्र किया.

Advertisement

राजा की बात सुनकर पर्वत मुनि ने राजा से कहा कि तुमने जो सपना देखा है उसके अनुसार तुम्हारे पिता को उनके कर्मों का फल मिल रहा है. तुम्हारे पिता ने अपने जीवन काल में तुम्हारी माता को यातनाएं दी थी. जिसके कारण वह पाप के भागी बने और अब नरक भोग रहे हैं. तब बेहद ही दुखी मन से राजा ने उनसे पूछा कि क्या कोई ऐसा कोई उपाय है जिससे मैं अपने पिता की इन ग़लतियों को ठीक कर सकूँ और उन्हें नर्क से निकाल सकूं? 

इस पर मुनि ने उन्हें मोक्षदा एकादशी व्रत करने की सलाह दी. इसके बाद उन्हें पूजन विधि और व्रत कथा इत्यादि भी बताई. राजा ने मुनि के कहे अनुसार व्रत किया और व्रत से मिलने वाले पुण्य को उन्होंने अपने पिता को अर्पण कर दिया. व्रत के प्रभाव से राजा के पिता को नरक से मुक्ति मिल गई. माना जाता है तभी से मोक्षदा एकादशी का व्रत रखे जाने की परंपरा की शुरुआत हुई. 

मोक्षदा एकादशी पूजन विधि

मोक्षदा एकादशी के दिन प्रात:काल उठकर स्नान कर साफ वस्त्र पहने और व्रत का संकल्प लें. माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है. इस दिन एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं और भगवान विष्णु और कृष्ण की स्थापना करें. लाल या पीले कपड़े में लपेट कर गीता की नई प्रति भी स्थापित करें. अब फल, मिष्ठान्न और पंचामृत अर्पित करें और श्री कृष्ण के मंत्रों का जाप करें. अंत में अपनी कामनापूर्ति की प्रार्थना करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement