Advertisement

Pitru paksha 2020: सपने में क्यों नजर आते हैं पितृ, कैसे समझें इनका इशारा?

कमजोर मानसिक स्थिति, ढेर सारा भोजन करने के अलावा जिन लोगों का आहार और आचरण शुद्ध नहीं होता,उन्हें ज्यादातर अजीब सपने आते हैं. किसी तरह का दबाव होने पर भी सपने ढेर सारे आने लगते हैं.

सपने में क्यों नजर आते हैं पितृ, कैसे समझें इनका इशारा? सपने में क्यों नजर आते हैं पितृ, कैसे समझें इनका इशारा?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • मृत लोगों या पूर्वजों के स्वप्न कुछ न कुछ संकेत देते हैं
  • ऐसे सपनों से डरने की बजाय, उसके संकेत को समझना चाहिए

Pitru Paksha 2020: हम समझते हैं कि निंद्रा की अवस्था में कोई विशेष प्रसंग,या घटना दिखाई दे तो वह सपना है. लेकिन सपने वास्तव में नींद में नहीं आते, बल्कि नींद और जागने की अवस्था के बीच में आते हैं. सपने आने के पीछे खान-पान, मानसिक स्थिति और माहौल का विशेष असर होता है. अलग-अलग व्यक्तियों के सपने का असर समय के मुताबिक अलग होता है.

Advertisement

किन लोगों को सपने ज्यादा आते हैं?
कमजोर मानसिक स्थिति, ढेर सारा भोजन करने के अलावा जिन लोगों का आहार और आचरण शुद्ध नहीं होता,उन्हें ज्यादातर अजीब सपने आते हैं. किसी तरह का दबाव होने पर भी सपने ढेर सारे आने लगते हैं.

मृत लोगों या पूर्वजों के सपने क्या विशेष फल देते हैं?
आमतौर पर मृत लोगों या पूर्वजों के स्वप्न कुछ न कुछ संकेत देते हैं.  ये आने वाली दुर्घटनाओं से रक्षा भी करते हैं. कभी-कभी किसी दुर्घटना घटने की सूचना भी देते हैं. व्यक्ति जब किसी से बहुत ज्यादा प्रेम करता है तो उसकी मृत्यु के बाद उसके बारे में ज्यादा सोचने के कारण उस मृत व्यक्ति के खूब स्वप्न आते हैं.

लेकिन इस तरह के सपनों का कोई अर्थ नहीं होता है. यह मन का खेल मात्र है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि अतृप्त मृत व्यक्ति की आत्मा स्वप्न के माध्यम से अपनी किसी इच्छा के बारे में संकेत देती है. इस संकेत को समझकर जैसे ही उसकी इच्छा पूरी की जाती है, स्वप्न का दिखना बंद हो जाता है.  इस तरह के स्वप्नों से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उसका संकेत समझकर वैसा ही आचरण करना चाहिए.

Advertisement

पितरों या पूर्वजों के सपनों का अर्थ कैसे समझें?
- अगर स्वप्न में कोई एक पूर्वज दिखता है तो निश्चित रूप से वह कुछ कहना चाहता है, उसका संदेश समझने की कोशिश करनी चाहिए.
- अगर ढेर सारे पूर्वज दिखाई देते हैं तो समझना चाहिए कि घर में किसी व्यक्ति की आयु के लिए संकट आ सकता है.
- अगर स्वप्न में आप अपने पूर्वज को कुछ दे रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपका भाग्य आपका साथ नहीं देगा.
- अगर स्वप्न में कोई पूर्वज आपको कुछ दे रहा है तो समझना चाहिए कि आने वाले वक्त में आप सफलता की नयी ऊंचाइयां छूएंगे.
- अगर सपने में किसी पूर्वज के साथ कोई दुर्घटना या स्वास्थ्य खराब होते दिखे तो समझिये आपके ऊपर आने वाला संकट टल गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement