Advertisement

घर में छोटे से मंदिर का बड़ा महत्व, जानें आपको कैसे बनाता है आर्थिक समृद्ध

घर के लोगों में आपसी तालमेल बना रहता है. मंदिर या पूजा स्थान का पूरा लाभ तभी हो सकता है, जब इसकी स्थापना में नियमों का पालन किया जाए. सही तरीके से मंदिर की स्थापना करें.

घर में छोटे से मंदिर का कितना बड़ा महत्व? घर में छोटे से मंदिर का कितना बड़ा महत्व?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • घर में शुभ ऊर्जा के संचार के लिए मंदिर का होना आवश्यक है
  • पूजा घर या मंदिर घर के ईशान कोण में होना चाहिए

घर में शुभ और अशुभ दो तरह की ऊर्जा पाई जाती है. घर में शुभ ऊर्जा के संचार के लिए मंदिर का होना आवश्यक है. मंदिर या पूजा का स्थान नियत होने से तमाम तरह की समस्याएं अपने आप ही दूर हो जाती हैं. विशेष रूप से स्वास्थ्य तथा मन की समस्याओं का निवारण शीघ्र होता है. इससे घर में आर्थिक समृद्धि भी बनी रहती है.

Advertisement

घर के लोगों में आपसी तालमेल बना रहता है. मंदिर या पूजा स्थान का पूरा लाभ तभी हो सकता है, जब इसकी स्थापना में नियमों का पालन किया जाए. सही तरीके से मंदिर की स्थापना करें. देवी-देवताओं की स्थापना पर ध्यान दें और मंदिर या पूजा स्थल को जागृत रखें.
 
मंदिर या पूजा स्थल में किन बातों का ध्यान रखें?
सामान्य रूप से पूजा घर या मंदिर घर के ईशान कोण में होना चाहिए. अगर ईशान कोण में ऐसा नहीं कर सकते तो कम से कम पूर्व दिशा का प्रयोग कर लें. अगर फ्लैट में हैं तो सिर्फ सूर्य के प्रकाश का ध्यान रखें. पूजा का स्थान नियत होना चाहिए और उसे बार बार न बदलें. पूजा स्थान का रंग हल्का पीला या श्वेत रक्खें,गाढ़े रंग से बचें. तिकोना या गुम्बद वाला मंदिर पूजा स्थान पर रखने के बजाय केवल पूजा की एक छोटी सी जगह बना दें.
 
देवी-देवताओं की स्थापना किस प्रकार करें?
मंदिर की आकृति रखने की बजाय पूजा का स्थान बनाएं. इस स्थान पर देवी देवताओं की भीड़ न लगाएं. जिस देवी या देवता की मुख्य रूप से आप उपासना करते हैं उनके चित्र अथवा मूर्ति की स्थापना एक आसन या चौकी पर करें. अन्य को बगल में स्थापित कर सकते हैं. अगर मूर्ति की स्थापना करनी है तो यह 12 उंगलियों से ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए. चित्र कितना भी बड़ा हो सकता है. पूजा स्थान पर शंख, गोमती चक्र और एक पात्र में जल भरकर जरूर रखें.
 
कैसे करें मंदिर या पूजा स्थान को जागृत?

दोनों वेला एक ही समय पूजा उपासना का नियम बनाएं. शाम की पूजा में दीपक जरूर जलाएं. दीपक पूजा स्थान के मध्य में रखें. पूजा के पहले थोडा सा कीर्तन या उच्चारण सहित मंत्र जाप पूरे घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है. मंदिर हमेशा साफ-सुथरा रखेंऔर वहां पर एक लोटे में जल भरकर जरूर रखें. आप कोई भी पूजा करते हों , अगर गुरु मंत्र नहीं मिला है तो गायत्री मंत्र का जाप जरूर करें. पूजा के बाद अर्पित किया हुआ जल प्रसाद के रूप में ग्रहण करें

Advertisement

मंदिर में किन सावधानियों का ध्यान रखें?
पूजा स्थान पर गंदगी न रखें. रोज वहां पर साफ-सफाई जरूर करें. पूजा स्थान पर पूर्वजों के चिंत्र न रखें. शनि देव का चित्र या मूर्ति भी न रखें. जहां तक हो सके पूजा स्थान पर अगरबत्तियां न जलाएं. पूजा स्थान का दरवाजा बंद करके न रखें. पूजा स्थान के साथ स्टोर रूम या रसोई न बनाएं.

क्या शयनकक्ष में मंदिर बना सकते हैं?
सामान्यतः शयनकक्ष में मंदिर नहीं बनाना चाहिए. अगर घर में जगह न हो तो शयनकक्ष में देवी देवताओं का स्थान बना सकते हैं, लेकिन पूजा करने के बाद उनके स्थान पर पर्दा डाल दें तो उत्तम होगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement