Advertisement

झाड़ू खरीदना कब माना जाता है शुभ? कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां

झाडू एक ऐसा घरेलू सामान है जिससे घर की साफ-सफाई की जाती है. यह घास की, फाइबर की, प्लास्टिक की, सींख की, कई तरह की होती है और इसका इस्तेमाल हर घर में ही किया जाता है.

झाडू खरीदने का शुभ दिन झाडू खरीदने का शुभ दिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • वास्तु विज्ञान और शास्त्रों में झाडू खरीदने के भी हैं नियम.
  • हिंदू धर्म में झाडू मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.
  • किसी भी दिन झाडू खरीद लाना डाल सकता है आपके जीवन पर गलत असर.

झाड़ू एक ऐसा घरेलू सामान है जिससे घर की साफ-सफाई की जाती है. यह घास, फाइबर, प्लास्टिक या सींख की होती है और इसका इस्तेमाल हर घर में ही किया जाता है.

इस्तेमाल करते करते झाड़ा खराब भी होती है और इसे बदलकर मार्केट से नई झाड़ू भी लाई जाती है. पर क्या आप जानते हैं कि वास्तु  शास्त्र के अनुसार, झाड़ू खरीदने के भी कई नियम होते हैं. यूं ही किसी भी झाड़ू को खरीद लाना आपके जीवन पर बुरा असर डाल सकता है.

Advertisement

हिंदू धर्म में झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए पुरानी या खराब झाड़ू को गुरुवार और शुक्रवार के दिन तो घर से बिल्कुल भी न निकालें. गुरुवार श्री नारायण का और शुक्रवार मां लक्ष्मी का वार होता है. इस दिन घर से झाड़ू निकालने से भगवान रुष्ठ हो जाते हैं और उस घर से चले जाते हैं. इस पर पैर पड़ जाना या इसे लांघना भी अशुभ माना जाता है.

झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. घर में संपन्नता आती है. शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि वार के साथ ही पक्ष का ध्यान रखना भी जरूरी है. झाड़ू कृष्ण पक्ष में खरीदी जाए तो अच्छा रहता है.

मान्यता है कि इसे घर के ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां किसी की भी नजर न जाए और इसे बिस्तर के नीचे तो बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. झाड़ू लगाने के समय की बात करें तो सूर्यास्त के बाद इसके प्रयोग की मनाही होती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement