उत्तर में कश्मीर से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक सात बड़े शिवमंदिर एक ही सीधी रेखा में स्थित हैं. 2383 किलोमीटर की सीधी रेखा पर बने ये 7 मंत्री भले ही सदियों पहले बने हों लेकिन इनका रहस्य आज भी बरक़रार है. आखिर ये कैसे मुमकिन हुआ? कौन सा गणित और किस ज्ञान की वजह से ये हुआ?