ज्योतिषी प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे नाम के पहले अक्षर की अहमियत की. नाम के पहले अक्षर का क्या महत्व है? क्या ये हमारे जीवन की दिशा और दशा को तय करता है? यदि आप अपने बच्चे का नाम रखने जा रहे हैं तो किस अक्षर से रखें ताकि बच्चे का तेजी से विकास हो बताएंगे. चर्चा करेंगे अंग्रेजी वर्णमाला के ए अक्षर से लेकर एफ तक से शुरू होने वाले नामों पर. सबसे पहले बात करते पहले अक्षर ए की जिन लोगों का नाम ए अक्षर से शुरू होता है. साथ ही बताएंगे कि बहुत प्रयास के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही हो तो क्या उपाय करें.