Advertisement

इस तरह राशि के अनुसार अक्षरों का इस्तेमाल करने से मिलेगा लाभ

ज्योतिष में जीवन की हर समस्या का हल मिल जाता है. हर परेशानी के कई तरह के समाधान हैं. इसी तरह आपकी जिंदगी की बहुत सी दिक्कतों का हल आपके नाम के अक्षरों में छिपा है.

राशि के मुताबिक अक्षरों का महत्व राशि के मुताबिक अक्षरों का महत्व
दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

शब्दों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है. इन शब्दों का आधार अक्षर हैं. ज्योतिष में हमारे नाम से जुड़े अक्षरों के पीछे कुछ कारण हैं जिनका जीवन पर बहुत असर पड़ता है. यहां तक कि हर राशि के लिए एक खास अक्षर है जो लाभदायक होता है. तो आइए जानें इन्हीं बातों से जुड़ी कुछ जानकारी...

मेष राशि के खास अक्षर :

Advertisement

- मेष राशि के लिए 3 अक्षर म, भ और न महत्वपूर्ण होते हैं.
- इस राशिवाले लोगों को विवाह संबंधी मामलों में 'प' और 'ख' अक्षरों से बचना चाहिए.
- जल्द सफलता और धन लाभ के लिए 'म' से शुरू होने वाले नाम शुभ होंगे.

वृष राशि के खास अक्षर :

- वृष राशि के लिए 3 अक्षर शुभ होते हैं प, ग और य.
- इस राशि के लोगों को अ, व और र अक्षर शुभ परिणाम नहीं देते.
- वैवाहिक जीवन और करियर में सफलता के लिए 'ग' सबसे उत्तम होता है.

मिथुन राशि के अक्षर :

- इस राशि के लिए मुख्य रूप से 2 अक्षर र और श शुभ हैं.
- मिथुन वालों के लिए क और च शुभ परिणाम नहीं देता.
- जीवन में सफलता के लिए स या 'श' अक्षर का प्रयोग करें.

Advertisement

कर्क राशि के अक्षर :

- इस राशि के लिए न, श, म और द अक्षर महत्वपूर्ण होते हैं.
- इनको अ और प लाभ नहीं दे सकते.
- जीवन में सफलता के लिए श या द अक्षर का इस्तेमाल करना चाहिए.

सिंह राशि के अक्षर :

- इस राशि के लिए भ, य, ल और अ अक्षर शुभ होते हैं.
- इनके लिए ह और र अक्षर शुभ नहीं होता.
- अच्छे स्वास्थ्य और स्थाई जीवन के लिए इनको अ अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

कन्या राशि के अक्षर :

- इस राशि के लिए ग, ओ और र अक्षर शुभ हैं.
- कन्या वालों के लिए स और त शुभ नहीं हैं.
- इनको धन लाभ और खुशियों के लिए हमेशा 'र' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

तुला राशि के अक्षर :

- इस राशि के लिए श, स, क और घ अक्षर शुभ माने जाते हैं.
- इनके लिए च, म और न अक्षर शुभ नहीं हैं.
- ये मन और रिश्तों को मजबूत रखने के लिए या सफलता के लिए 'स' अक्षर का प्रयोग करें.

वृश्चिक राशि के अक्षर :

- इनके लिए अ, न और द अक्षर शुभ होता है.
- इस राशि के लोगों के लिए प, र और क अक्षर परेशामी की वजह बनता है.
- ये जीवन में लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव से बचने के लिए 'अ' अक्षर का इस्तेमाल करें.

Advertisement

धनु राशि के अक्षर :

- इनके लिए श, म, ह और अ अक्षर शुभ हैं.
- इस राशि के लोगों के लिए व और क अक्षर लाभकारी नहीं हो सकते.
- इनको जीवन में शांति और उन्नति के लिए 'अ' अक्षर का प्रयोग करना चाहिए.

मकर राशि के अक्षर :

- मकर राशि के लिए व, ल, ज और ख अक्षर शुभ हैं.
- इनको द, ह और म अक्षरों से नुकसान होगा.
- जीवन में सफलता के लिए 'व' अक्षर का प्रयोग करें.

कुंभ राशि के अक्षर :

- कुंभ राशि के लिए क, श, अ और र अक्षर शुभ होता है.
- इनको हमेशा ह, प और ड अक्षर से दूर रहना चाहिए.
- इनके लिए 'अ' अक्षर उत्तम है. यह इस राशि के लोगों को जीवन में सफल बनाता है.

मीन राशि के अक्षर :

- इस राशि के लिए ह, न और य अक्षर शुभ होते हैं.
- इनको ट, म और र अक्षर लाभदायक नहीं हैं.
- जीवन में हर तरह की उन्नति के लिए 'न' अक्षर का प्रयोग करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement