Advertisement

अक्षय तृतीया: सोना खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें

अक्षय तृतीया 2018 (Akshay Tritiya 2018): अक्षय तृतीया पर ग्रहों का विशेष संयोग बन जाता है. अक्षय तृतीया पर किये गए कार्य अक्षय फलदायी होते हैं. इस दिन स्वर्ण खरीदने और दान करने की परंपरा पायी जाती है. मानते हैं इससे सम्पन्नता अक्षय हो जाती है. घर में स्वर्ण और धन के भंडार भरे रहते हैं.

अक्षय तृतीया 2018 (Akshay Tritiya 2018) अक्षय तृतीया 2018 (Akshay Tritiya 2018)
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

अक्षय तृतीया पर ग्रहों का विशेष संयोग बन जाता है. इस कारण से इस दिन किये गए कार्य अक्षय फलदायी होते हैं. इस दिन स्वर्ण खरीदने और दान करने की परंपरा पायी जाती है. मानते हैं इससे सम्पन्नता अक्षय हो जाती है. घर में स्वर्ण और धन के भंडार भरे रहते हैं.

सोने का ज्योतिष में क्या महत्व है?

- सोना पृथ्वी पर पायी जाने वाली मूल्यवान धातुओं में से एक है

Advertisement

- सोना समृद्धि और सम्पन्नता दर्शाता है

- ज्योतिष में इसको तमाम ग्रहों से जोड़ते हैं पर मुख्य रूप से इसका सम्बन्ध बृहस्पति से होता है

- सोने से ऊर्जा और गर्मी दोनों पैदा होती है

- साथ ही सोना विष के प्रभाव को भी नष्ट कर देता है

- सोना अगर लाभदायक हो तो व्यक्ति को समृद्ध करता है

- परन्तु अगर नुकसान करे तो दुर्घटनाएँ करा डालता है

- केवल शौक के लिए सोना धारण नहीं करना चाहिए, आवश्यकता और लाभ के आधार पर ही धारण करें

सोने के साथ किस तरह की सावधानियां रखनी चाहिए?

- जिन लोगों को पेट या मोटापे की समस्या हो, उन्हें सोने के प्रयोग से बचना चाहिए

- क्रोधी लोगों को और जिनका जबान पर नियंत्रण न रहता हो ऐसे लोगों को भी सोने के प्रयोग से बचना चाहिए

Advertisement

- जिनकी कुंडली में बृहस्पति ख़राब हो उनको सोना धारण नहीं करना चाहिए

- जो लोग लोहा,कोयला या शनि सम्बन्धी व्यवसाय करते हों , उन्हें भी सोना धारण नहीं करना चाहिए  

- सोने की वस्तुओं का दान और उपहार उसे ही दें जो आपका प्रिय हो

- सोने की बिछिया और पायल धारण करने से बचना चाहिए

- कमर में सोना धारण न करें , लाल धागे में सोने के घुंघरु बच्चों को पहना सकते हैं

- स्वर्ण के साथ मांस और मदिरा का सेवन करना कदापि उत्तम नहीं होता

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी कैसे करें?

- सोने की खरीदारी का सबसे उपयुक्त समय दोपहर का होता है

- अगर सोना न खरीद सकें तो सोने के आवरण वाली चीज़ें खरीदें

- साथ ही कोई न कोई धातु दान के लिए जरूर खरीदें

- पहले किसी निर्धन व्यक्ति को दान करें

- फिर स्वयं का सोना पहले भगवान को अर्पित करें

- तब जाकर सोने का प्रयोग करना आरम्भ करें

अक्षय तृतीया पर सोने का विशेष प्रयोग?

- सोने का एक चौकोर टुकड़ा बनवाएं

- इस पर "श्रीं" लिखवाएं

- इसको अक्षय तृतीया पर माँ लक्ष्मी को अर्पित करें

- माँ के सामने एक विशेष मन्त्र का जाप करें

Advertisement

- मंत्र होगा -

"ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मयै नमः"

- मन्त्र जप के बाद उस सोने के टुकड़े को लाल धागे या सोने की चेन में गले में धारण करें

- आपकी सम्पन्नता अक्षय हो जायेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement