Advertisement

भारी बारिश के बाद मौसम हुआ साफ, दो रास्तों से फिर बहाल हुई अमरनाथ यात्रा

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की पहरेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मी कर रहे हैं. सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस साल अमरनाथ यात्रा पिछले साल के 48 दिनों की तुलना में 8 दिन कम होगी और यह 7 अगस्त को श्रवण पूर्णिमा को रक्षा बंधन के दिन खत्म हो जाएगी.

पहलगाम और बालटाल में रास्ते थे बंद पहलगाम और बालटाल में रास्ते थे बंद
अशरफ वानी
  • जम्मू,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

अमरनाथ यात्रा शुरू होने के एक दिन बाद ही भारी बारिश के चलते पहलगाम, बालटल दोनों ही मार्ग बाधित हो गए हैं. अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बारिश के चलते दोनों मार्गों पर यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से कुछ स्थानों पर रास्तों में फिसलन आ गई है.

Advertisement

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि बालटल और नुनवान आधार शिविर के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू करने से पहले एसएएसबी के कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन से संपर्क कर मौजूदा स्थिति का पता लगाने को कहा गया है. खराब मौसम के बीच कल 6000 श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के दर्शन किए. वहीं रास्ते में पत्थर गिरने से एक श्रद्धालु भूषण कोटवाल की मौत भी हो गई है.

अमरनाथ यात्रा के लिए 2,481 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था जम्मू से 66 गाड़ियों में यात्रा के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ है. इस जत्थे में 1638 पुरुष, 663 महिलाएं और 180 साधू शामिल हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की पहरेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मी कर रहे हैं. सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस साल अमरनाथ यात्रा पिछले साल के 48 दिनों की तुलना में 8 दिन कम होगी और यह 7 अगस्त को श्रवण पूर्णिमा को रक्षा बंधन के दिन खत्म हो जाएगी.

Advertisement

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा गुफा मंदिर में पहुंचने वाले शुरुआती लोगों में शामिल थे. वह यात्रा के मामलों का प्रबंध करने वाले अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन किए और प्रथम पूजा समारोह में हिस्सा लिया. वोहरा ने बाबा बर्फानी से राज्य में शांति, मेल, प्रगति और समृद्धि की कामना की है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement