Advertisement

अमरनाथ यात्राः आज पहला जत्था करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन, महबूबा ने कहा- कश्मीर के लोग ही देते हैं यात्रियों को असली सुरक्षा

अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है. गुरुवार को पहला जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा. भक्त बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए बढ़ रहे हैं. वहीं महबूबा मुफ्ती ने अमरनाथ यात्रा को लेकर कहा ही कश्मीरी लोग ही यात्रियों को वास्तविक सुरक्षा प्रदान करते हैं.

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो) पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:49 AM IST
  • बम-बम भोले के जयकारों के संग बढ़ रहे श्रद्धालु
  • आज से शुरू हो रही है पवित्र अमरनाथ यात्रा

कोविड संक्रमण की वजह से पिछले दो साल बाद अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है. आज पहला जत्था बाबा बर्फानी के पहले दर्शन करेगा. भोलेनाथ के भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले जत्थे को बुधवार की सुबह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. वहीं पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कड़े सुरक्षा उपायों के बावजूद कश्मीर के लोग ही अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को असली सुरक्षा प्रदान करते हैं.

Advertisement

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि COVID-19 महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा दो साल बाद गुरुवार से शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि कश्मीरी हमेशा की तरह यात्रियों का तहे दिल से स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान दुकानों को बंद करने समेत सुरक्षा के कड़े उपाय किए जाते हैं. लेकिन मैं ये बात साफ कर देना चाहती हूं कि हम कश्मीरी ही अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को वास्तवित सुरक्षा मुहैया कराते हैं. 

पीडीपी नेता की टिप्पणी कश्मीर के पंथाचौक इलाके के दुकानदारों के विरोध प्रदर्शन के बाद आई है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें अमरनाथ यात्रा की अवधि के लिए अपने व्यवसाय बंद करने का निर्देश दिया गया है. यह अवधि 11 अगस्त को समाप्त होगी. 

यात्रा पर आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. सीआरपीएफ के बाइक स्क्वॉड कमांडो यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.  यात्रा से पहले लश्कर ने धमकी दी है. हालांकि पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी की गई हैं. 

Advertisement

बाबा अमरनाथ धाम की यात्रा दो प्रमुख रास्तों से की जाती है. इसका पहला रास्ता पहलगाम से बनता है और दूसरा सोनमर्ग बालटाल से. श्रद्धालुओं को यह रास्ता पैदल ही पार करना पड़ता है. पहलगाम से अमरनाथ की दूरी लगभग 28 किलोमीटर है. ये रास्ता थोड़ा आसान और सुविधाजनक है. जबकि बालटाल से अमरनाथ की दूरी तकरीबन 14 किलोमीटर है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement