Advertisement

अप्रेजल टाइम : इस 1 काम से मिलेगा पैसा, होगा प्रमोशन

अप्रेजल टाइम आ गया है. ऐसे में अगर आप पद और पैसे दोनों में प्रमोशन चाहते हैं तो रोजाना ये एक काम करें. इससे आपकी माली स्थ‍िति में सुधार होगा और साथ ही ऑफिस में सम्मान भी मिलेगा. जानिये क्या हैं वो उपाय...

सूर्य को जल चढ़ाने से होता है प्रमोशन सूर्य को जल चढ़ाने से होता है प्रमोशन

करियर में ठहराव आ जाने और बार-बार प्रमोशन रुकने से किसी भी व्यक्त‍ि का मनाेबल टूटने लगता है. अब एक बार फिर अप्रेजल टाइम आ गया है. कड़ी मेहनत करने के बावजूद अगर आपका प्रमोशन नहीं हो पा रहा है और पैसों की तंगी चल रही है तो कुछ उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.

घर में खुशहाली के लिए ऐसे करें भगवान गणेश की स्थापना

Advertisement

यदि आप नौकरी में प्रमोशन पाना चाहते हैं तो अपनी उम्र से बड़े हर व्यक्ति का सम्मान करें. इससे बड़ों का आशीर्वाद आपको मिलेगा और आपका सूर्य ग्रह मजबूत होगा. साथ ही पूरी ईमानदारी से अपना कर्म करें. अपने काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें. इससे शनि से आपको अनुकूल फल मिलेगा.

गणपति की उपासना

ग्रहों का प्रभाव हमारे कार्य के अनुसार हमारे जीवन पर होता है, इसलिए कर्म को पूजा माना गया है. साथ ही प्रमोशन पाने के लिए नीचे बताएग गए उपायों में से कोई एक उपाय पूरी श्रद्धा से करें, आपको लाभ अवश्य होगा...

प्रमोशन पाने के उपाय

इस मंत्र का करें जाप, गणपति देंगे वैभव का वरदान

1-पान का पत्ता, 10 कमल के बीज, लाल चंदन अपने घर के पूजा स्थान में रखें, पान का पत्ता जब सूख जाए तो उसे हटा कर दूसरा रख दें.

Advertisement

2-प्रतिदिन 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें, सूर्य देव को जल दें

3- घर से निकलने के पहले अपने साथ थोड़ा सा आटा और गुड़ लेकर जाएं. रास्ते में गाय को खिला दें.

4-प्रतिदिन सुबह-सुबह सूर्य को जल अर्पित करें. जल तांबे के लोटे से चढ़ाना चाहिए.

5-गुरूवार को मंदिर में खाने-पीने की पीली चीजें दान करें, जैसे पीली रंग की खिचड़ी, पीले फल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement