Advertisement

लड्डू नहीं यहां प्रसाद में मिलते हैं ब्राउनीज, बर्गर और सैंडविच!

इस मंदिर में प्रसाद के रूप में लड्डू या पेड़े नहीं बल्कि ब्राउनीज, बर्गर और सैंडविच मिलते हैं. जानें, कहां है यह मंदिर.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

हमारे देश में लोगों की भगवान में बहुत आस्था होती है. भगवान के बारे में सोचते ही सबसे पहले मंदिर दिमाग में आता है और मंदिर के बारे में सोचते ही याद आता है प्रसाद, जो कि अक्सर लड्डू या पेड़ा ही होता है. लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है, जहां प्रसाद के तौर पर ब्राउनीज, बर्गर और सैंडविच मिलते हैं...

Advertisement

लड्डू होली के बाद अब लठमार होली, जानें औरतें क्यों मारती हैं लाठी

जी हां, चेन्नई के पडप्पई में बने जय दुर्गा पीठम मंदिर में प्रसाद के रूप में लोगों को ब्राऊनीज, बर्गर, सैंडविच और चैरी-टमाटर का सलाद दिया जाता है. खबरों के मुताबिक मंदिर का यह प्रसाद  FSSAI से प्रमाणित है और इस पर एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है. यहां केवल मेन्यू ही नहीं बल्कि मंदिर को भी मॉर्डनाइज किया गया है. मंदिर में लोग वेंडिग मशीन में टोकन डालते हैं जिसके बाद उन्हें प्रसाद का डिब्बा मिलता है.

मंदिर की स्थापना करने वाले एक हर्बल ऑन्कॉलॉजिस्ट के. श्री श्रीधर बताते हैं कि इस प्रसाद को वितरित किए जाने का उद्देश्य ये है कि पवित्र भाव और पवित्र रसोई में बनाया गया कुछ भी भगवान को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस प्रसाद की वजह से यहां बहुत से टूरिस्ट आते हैं और यह आसपास के इलाकों मे भी बहुत प्रसिद्ध है.

Advertisement

इतना ही नहीं मंदिर के अधिकारियों मे ‘बर्थडे केक प्रसादम’ की भी शुरुआत की है जिसके अंतर्गत भक्तों के उनके जन्मदिन पर प्रसाद के रूप में केक दिया जाता है. श्रीधर ने बताया कि रिकॉर्ड के तौर पर मंदिर में आने वाले भक्तों का पता और जन्मदिन की तारीख लिखी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement