Advertisement

करियर राशिफल 21 अगस्त 2020: वृषभ राशि वाले जल्दबाजी में ना लें फैसला, जानें अपना करियर राशिफल

करियर राशिफल (Career Horoscope) 21 अगस्त 2020: तुला राशि वाले लोगों को कार्यक्षेत्र में चल रहे तनाव से आज राहत मिलेगी और आप कई नीतियों को लेकर चलेंगे. हालांकि, इस राशि के लोगों के लिए करियर की मुश्किलें अभी कम होती नजर नहीं आ रही हैं. हो सकता है कि आज इन्हें थोड़ा तनाव रहे. वही, मीन राशि के लोगों के लिए यह समय ठीक है. इनके लिए अचान विदेश प्रवास के योग बन सकते हैं या विदेश से जुड़े किसी मामले में अचानक बधाएं आ सकती हैं. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए शुक्रवार का करियर राशिफल.

Career Horoscope 21 August 2020: आज का करियर राशिफल Career Horoscope 21 August 2020: आज का करियर राशिफल
श्रुति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

1. मेष राशि

यह समय आपके लिए ठीक रहेगा ,लेकिन कार्य को लेकर आपका मन थोड़ा खिन्न हो सकता है. काम के प्रति आपका रुझान कम होगा और हो सकता है कि काम को लेकर आपके जीवन में तनाव बढ़ेगा.

2. वृषभ राशि

करियर से जुड़े मसले में थोड़ा तनाव हो सकता है. जल्दबाजी में किसी भी प्रकार का निर्णय न लें. मन में थोड़ी सी खिन्नता आ सकती है.

Advertisement

3. मिथुन राशि

करियर से जुड़े मसले में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है. हो सकता है कि बॉस के साथ या फिर अपने सहयोगियों के साथ आपकी थोड़ी अनबन हो जाए, जिसके कारण मन खिन्न होगा. ऑफिस में बदलाव के आसार होंगे.

4- कर्क राशि

कार्यक्षेत्र में आपकी नेतृत्व क्षमता को माना जाएगा, साथ ही साथ आपकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. काम के प्रति किसी प्रकार का तनाव या आक्रोश महसूस कर रहे थे उसमें आपको आराम मिलेगा.

आर्थिक राशिफल 21 अगस्त 2020: वृषभ राशि वालों को होगा जबरदस्त फायदा, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

5- सिंह राशि

इस समय आपका रुझान काम के प्रति होगा. हालांकि यदि आप का व्यवसाय पार्टनरशिप का है, तो हो सकता है कि उसमें मतभेद आ जाए. सहकर्मियों के साथ मतभेद की स्थिति बनी रहेगी.

Advertisement

6- कन्या राशि

काम के प्रति आपका रुझान कम होगा, लेकिन नई नीतियां व विदेश से जुड़े भी काम के प्रति आपका रुझान ज्यादा होगा. हो सकता है कि आपका मन थोड़ी देर के लिए कार्य से अलग हो जाए.

7- तुला राशि

कार्यक्षेत्र में चल रहे तनाव में आपको राहत मिलेगी और कई नई नीतियां आपकी रहेंगी. हालांकि आपकी मुश्किलें करियर के मामले में अभी कम नहीं होगी. हो सकता है कि थोड़ा तनाव घेर के रखे.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 21 अगस्त 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

8- वृश्चिक राशि

कार्य के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा , वहीं छोटी मोटी चुनौतियों का आप सामना बख़ूबी कर पाएंगे . हो सकता है कि आप में से कई लोग नई नीतियां या फिर अपनी वाणी द्वारा दिए सुझाव के लिए पहुंचाने जाएं.

9- धनु राशि

इस राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र से जुड़ी तमाम समस्याएं अब खत्म होती नजर आ रही हैं. वहीं, आपमें से कई लोगों को कार्य के प्रति थोड़ा रुझान कम महसूस होगा, लेकिन लाभ में कमी नहीं नजर आएगी. सरकारी कार्यों में थोड़ा विलंब नजर आ रहा है.

10- मकर राशि

यह समय आपके लिए कार्यक्षेत्र के दृष्टिकोण से ठीक रहेगा. आपमें अलग उत्साह रहेगा और आपके कार्यों को सराहा जाएगा. आप में से कई लोग सरकारी कार्यों द्वारा लाभान्वित होंगे.

Advertisement

टैरो टिप्स 21 अगस्त 2020: कर्क राशि वालें लगाएं केसर का तिलक, जानें अपनी राशि का उपाय

11- कुंभ राशि

एक दम कोई निर्णय लेने का प्रयास न करें. अचानक लिया हुआ निर्णय आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके विचारों को सराहा जाएगा और आपके नई विचारधारा आपके लिए आने वाले समय में प्रभावशाली होंगी.

12- मीन राशि

यह समय आपके लिए ठीक है. अचानक विदेश प्रवास के योग बन सकते हैं या विदेश से जुड़े किसी मामले में अचानक बाधाएं आ सकती है. यदि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं तो अपनी नौकरी का विशेष रूप से ध्यान दें, नहीं तो समस्या आ सकती आ सकती हैं.

टैरो राशिफल 21 अगस्त 2020: धनु राशि वालों का फंस सकता है पैसा, मकर राशि वालों को होगा लाभ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement