Advertisement

जानिये, आज कब से कब तक रहेगा चंद्रग्रहण

आज पूर्ण‍िमा और राखी है. आज चंद्रग्रहण भी लग रहा है. जानिये कब से कब तक रहेगा चंद्रग्रहण का प्रभाव...

lunar eclipse lunar eclipse
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

भारत में 7-8 अगस्त की रात लोग खंडछायायुक्त (पीनम्ब्रल) एवं आंशिक चंद्रग्रहण देख सकेंगे. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के अनुसार 7 अगस्त को रात 9.22 बजे पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण शुरू होगा और 8 अगस्त को 2.20 बजे भोर तक बना रहेगा.

राखी पर करें ये उपाय दूर होगी दरिद्रता

जबकि 7 अगस्त को रात 10.55 बजे से आंशिक चंद्रग्रहण शुरू होगा, जो मध्यरात्रि 12:47 मिनट तक देखा जा सकेगा.

Advertisement

देश के शीर्ष खगोल विज्ञान संगठन स्पेस इंडिया ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि सोमवार की रात 11.51 बजे ग्रहण अपने सर्वोच्च प्रभाव में रहेगा.

#रक्षाबंधन के दिन बहनें करें ये काम तो बढ़ती है भाई की उम्र

पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण करीब पांच घंटे एक मिनट तक और आंशिक चंद्रग्रहण एक घंटे 55 मिनट तक बना रहेगा.

अफ्रीका, एशिया और आस्ट्रेलिया में आंशिक चंद्रग्रहण को इसकी पूर्णता में देखा जा सकेगा.

चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण हमेशा साथ-साथ होते हैं तथा सूर्यग्रहण से दो सप्ताह पूर्व चंद्रग्रहण होता है.

सात अगस्त को होने वाला चंद्रग्रहण , 21 अगस्त को होने वाले सूर्यग्रहण से संबद्ध है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement