Advertisement

करवा चौथ 2017: व्रत के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलतियां...

करवा चौथ में यदि कुछ सावधानियों का ध्यान नहीं रखा गया तो अनर्थ भी हो सकता है. व्रत का विप‍रीत असर हो सकता है. इसलिए करवा चौथ के व्रत में भूलकर भी ये गलतियां ना करें...

Represtational Photo Represtational Photo
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

कहते हैं इस व्रत के बारे में कृष्ण ने द्रौपदी को बताया था तथा शिव ने पार्वती को. करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.

मिट्टी के टोटीनुमा पात्र जिससे जल अर्पित करते हैं, उसको करवा कहा जाता है और चतुर्थी तिथि को चौथ कहते हैं. इस दिन मूलतः भगवान गणेश, गौरी तथा चंद्रमा की पूजा की जाती है.

Advertisement

चंद्रमा को सामान्यतः आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है. इसलिए चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख शांति तथा पति की लम्बी आयु की कामना करती हैं.

यह पर्व सौंदर्य प्राप्ति का पर्व भी है. इसको मनाने से रूप और सौंदर्य भी मिलता है.

इस दिन सौभाग्य प्राप्ति के लिए रात्रि को प्रयोग भी किये जाते हैं, जो निष्फल नहीं होते. लेकिन करवा चौथ का सिर्फ व्रत करना ही महत्वपूर्ण नहीं है. इसके कुछ नियमों का यदि पालन न किया गया तो असर विपरीत भी हो सकता है...

करवा चौथ का व्रत - नियम और सावधानियां

- केवल सुहागिनें या जिनका रिश्ता तय हो गया है, ऐसी महिलाएं ही ये व्रत रख सकती हैं.

- यह व्रत सूर्योदय से चंद्रोदय तक रखा जाएगा, निर्जल या केवल जल पर ही व्रत रखें.

Advertisement

- व्रत रखने वाली कोई भी महिला काला या सफेद वस्त्र न पहने.

- लाल वस्त्र सबसे अच्छा है, पीला भी पहना जा सकता है.

- आज के दिन पूर्ण श्रृंगार और पूर्ण भोजन जरूर करना चाहिए.

- अगर कोई महिला अस्वस्थ है तो उसके स्थान पर उसके पति यह व्रत कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement