Advertisement

नवरात्र के दौरान विशेष पूजा होती है मां छिन्न मस्ति‍के के मंदिर में

झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर मां छिन्नमस्तिके का मंदिर है. असम के कामाख्या मंदिर के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां छिन्नमस्तिके मंदिर काफी लोकप्रिय हैं. जानें महत्व...

छिन्न मस्तीके मंदिर छिन्न मस्तीके मंदिर
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

झारखण्ड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा इलाके में स्तिथ मां छिन्न मस्त‍िका का मंदिर नवरात्र के दौरान भक्तों की भक्ति और आस्था के सैलाब में डूबा रहता है.

माता छिन्न मस्तिका के रूप में यहां मां दुर्गा भक्तों की समस्त मनोकामनाओं को पूरा करती है. यह सिद्धपीठ तंत्र विद्या का भी एक बड़ा केंद्र है.

बताया जाता है कि दस महाविद्याओं की सिद्धि हासिल करने के लिए किसी भी साधक को यहां आना ही पड़ता है. क्योंकि दस महाविद्या में छठी मां छिन्नमस्ता ही हैं.

Advertisement

दामोदर और भैरवी नदी के संगम पर स्तिथ है यह मंदिर

दामोदर और भैरवी नदी के संगम पर रजरप्पा स्थित मां छिन्न मस्तिके का यह मंदिर अपनी विशिष्टताओं के लिए जग प्रसिद्ध है. शास्त्रों के अनुसार माता के तीन सिद्ध पीठों में इसे दूसरा स्थान प्राप्त है.

पहले स्थान पर असम का कामख्या मंदिर है और तीसरे पर पश्चिम बंगाल के तारापीठ को माना गया है.

इसमें सबसे रोचक तथ्य यह है की ये तीनों ही पुरुष नद के तट पर अवस्थित हैं. कामख्या में ब्रह्मपुत्र, तारापीठ में अजय और रजरप्पा में दामोदर.

इन तीनों पुरुष नद में महिला नदियों का संगम प्राकृतिक रूप से हुआ है. इस मंदिर के गर्भगृह में माता एक हाथ में खडग और दूसरे में खडग से कटा अपना सर थामे है.

गले से निकलती तीन रक्त धाराओं में से दो माता की सहचरी डाकिनी और शाकिनी ग्रहण कर रही है, वहीं तीसरा स्वय उनके मुख में समां रहा है. माता के पैरों के नीचे ब्रह्म कमल के अन्दर रति और कामदेव की विपरीत रति मुद्रा है, जो इस बात को दर्शाता है की माता मनुष्यों के अन्दर की सारी बुराईयों का दमन करने में सक्षम है.

Advertisement

सभी की मनोकामना पूर्ण करती है माता छिन्न मस्तीके

मां छिन्न मस्तिके की उत्पति के बारे में बताते हैं कि जब मां पार्वती चंडिका का रूप धारण कर दैत्यों का संहार करती हुई उन्मुक्त हो गईं तो उन्हें शांत करने के लिए भगवन शिव ने उनसे प्रार्थना की.

फलस्वरूप माता में अपनी भूख शांत करने के लिए अपना ही शीश काटकर रक्त की धारा से अपना और अपनी सहचरियों की पिपासा को शांत किया. रामगढ़ के इस स्थान के बारे में मान्यता है कि इलाके के आदिवासी राजा जब शिकार पर निकले तो दामोदर और भैरवी नदी के संगम से निकल कर माता ने साक्षात दर्शन देते हुए कहा की यहां मौजूद मंदिर के शिलापट्ट पर मेरी मूर्ति अंकित है, जिसे पूजने से तुम्हारी मनोकामना पूर्ण होगी और ऐसा ही हुआ.

उसके बाद से ही यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है और माता के इस मंदिर से कोई निराश नहीं लौटता.

सिद्धपीठ कहलाता है यह मंदिर

माता का यह मंदिर एक सिद्धपीठ कहलाता है . रामगढ़ का ये इलाका सिद्धपीठ होने के कारण तंत्रवाद का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है. इस महाविद्या का संबंध महाप्रलय से है. महाप्रलय का ज्ञान कराने वाली यह महाविद्या भगवती त्रिपुरसुंदरी का ही रौद्र रूप है. विद्यात्रयी में यह दूसरी विद्या गिनी जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement