Advertisement

कैसे हुई शारदीय नवरात्र की शुरुआत, 10वें दिन क्यों मनाते हैं दशहरा

जानें, नवरात्र‍ि की शुरुआत कैसे हुई और क्यों मनाते हैं नवरात्र‍ि के दसवें दिन दशहरा...

मां दुर्गा मां दुर्गा
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

नवरात्रि साल में दो बार मनाई जाती है. पहला चैत्र मास में, जिसे चैत्र नवरात्र कहते हैं और दूसरा आश्व‍िन मास में, जिसे शारदीय नवरात्र‍ि कहते हैं. नवरात्रि के दिनों में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है. आश्विन मास में मनाए जाने वाले नवरात्रों में दसवें दिन विजयदशमी यानी दशहरा त्‍यौहार के रूप में मनाया जाता है.

Advertisement

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नवरात्र‍ि के दसवें दिन दशहरा क्यों मनाते हैं? हम यहां आपको वही बता रहे हैं...

नवरात्र में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, मां हो जाती हैं नाराज

कैसे हुई थी शारदीय नवरात्र की शुरुआत

ऐसी मान्यता है कि शारदीय नवरात्र की शुरुआत भगवान राम ने की थी. भगवान राम ने सबसे पहले समुद्र के किनारे शारदीय नवरात्रों की पूजा की शुरुआत की. राम ने लगातार 9 दिनों तक शक्त‍ि की पूजा की थी और तब जाकर उन्होंने लंका पर जीत हासिल की थी.

यही वजह है कि शारदीय नवरात्रों में नौ दिनों तक दुर्गा मां की पूजा के बाद दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है. हर साल 10वें दिन तब से ही दशहरा मनाया जाता है और माना जाता है कि अधर्म की धर्म पर जीत, असत्‍य की सत्‍य पर जीत के लिए 10वें दिन दशहरा मनाते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement