Advertisement

WOMEN'S DAY: प्यार से बिजनेस तक मिलेगी कामयाबी, करें ये उपाय

प्यार में बार-बार धोखा मिल रहा है या बिजनेस में नुकसान झेलना पड़ रहा है. जानिये, हर क्षेत्र में कैसे अपनी किस्मत चमका सकती हैं.

करें ये उपाय दुनिया होगी मुट्ठी में करें ये उपाय दुनिया होगी मुट्ठी में

प्यार से लेकर कारोबार तक कामयाबी हासिल करने के लिए ये उपाय आजमाएं. आपको सफलता जरूर मिलेगी.

महिलाएं प्रेम में सफलता पाने के लिए क्या उपाय करें
गुलाबी वस्त्र धारण करके किसी भी धार्मिक स्थान पर लाल गुलाब व चमेली का इत्र अर्पित करके अपने प्रेम की सफलता के लिए सच्चे मन से प्रार्थना करें. निश्चय ही लाभ होगा.

WOMEN'S DAY: जानिये, क्या है ग्रहों से महिलाओं का किस्मत कनेक्शन

Advertisement

यदि आत्मविश्वास की कमी हो तो महिलाएं क्या उपाय करें
चींटियों को चीनी और चावल खिलाएं. ये उपाय लगातार 21 सोमवार तक करें.

महिलाएं नेत्र दोष दूर करने के लिए क्या उपाय करें
प्रतिदिन सूर्योदय के समय उगते सूर्य को तांबे के बर्तन में जल भरकर अर्पित करें. रविवार को उपवास रखें और भरपूर नींद लें जिससे आंखों को भरपूर आराम मिल सके. टेंशन लेने के बजाय सामान्य रूप से जीने की आदत डालें.

...इसलिए दी जाती है सावन में गोमेद रत्न धारण करने की सलाह

यदि महिलाओं को व्यापार में हानि हो रही हो
5 शुक्रवार धार्मिक स्थान में दूध, मिश्री और सफेद गुलाब के फूल अर्पित करें.

रत्न धारण करते हुए भूल कर भी न करें ये गलती

महिलाएं पॉजिटिव एनर्जी पाने के लिए क्या उपाय करें
सुंदर हरियाली वाले चित्र, बहते हुए झरने का चित्र, या देवी देवताओं के सुंदर चित्र अपने घर या ऑफिर में लगाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement