Advertisement

महाकुंभ: 6 करोड़ का सोना पहनकर चलते हैं 67 साल के ये बाबा, हर आभूषण से जुड़ी है साधना की कहानी!

संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के अनोखे स्वरूप आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन्हीं में से एक हैं 'गोल्डन बाबा', जो करीब 6 करोड़ रुपये कीमत का सोना पहनकर चलते हैं. बाबा का कहना है कि यह सोना साधना से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे कोई गोल्डन बाबा कहता है तो मुझे कोई परहेज नहीं है.

महाकुंभ में मौजूद गोल्डन बाबा. (Photo: Aajtak) महाकुंभ में मौजूद गोल्डन बाबा. (Photo: Aajtak)
आनंद राज
  • प्रयागराज,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

संगम नगरी प्रयागराज के महाकुंभ में साधु-संतों के कई अद्भुत स्वरूप देखने को मिल रहे हैं. इनके बीच जो बाबा श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रहे हैं, वह हैं गोल्डन बाबा. उनका नाम एसके नारायण गिरी जी महाराज है, जो मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं. फिलहाल वे दिल्ली में निवास करते हैं. निरंजनी अखाड़े से जुड़े यह बाबा अपने अनोखे अंदाज और सोने से सजे व्यक्तित्व के कारण कुंभ में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Advertisement

गोल्डन बाबा लगभग 4 किलो सोना पहनकर चलते हैं, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है. बाबा के हर गहने में अलग ही चमक है. सोने की अंगूठियां, कंगन, घड़ी और यहां तक कि उनके हाथों में सोने की छड़ी भी है. छड़ी पर देवी-देवताओं के लॉकेट लगे हुए हैं, जो उनकी साधना का प्रतीक हैं. बाबा कहते हैं कि यह सोना साधना से जुड़ा हुआ है, और हर गहने में आध्यात्मिक शक्ति है.

यहां देखें Video

67 साल के गोल्डन बाबा ने अखाड़े के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज से दीक्षा ली थी और निरंजनी अखाड़े में शामिल हुए. बाबा शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि धर्म और शिक्षा दोनों को साथ लेकर चलने से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: खुद तैयार करते हैं प्रसाद, फिर बैठकर खिलाते हैं बाबा... गुजरात से महाकुंभ में आए महंत देवगिरी महाराज की अनोखी कहानी!

Advertisement

बाबा जहां भी जाते हैं, उनमें आस्था रखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. श्रद्धालु उन्हें गोल्डन बाबा कहते हैं. बाबा कहते हैं कि मुझे इस बात से कोई परहेज नहीं है. बाबा के पास सोने के 6 लॉकेट हैं, जिनसे करीब 20 मालाएं बन सकती हैं. उनका मोबाइल भी सोने की परत में ढका हुआ है.

बाबा का कहना है कि उनकी हर चीज साधना से जुड़ी हुई है. उनका यह सोने से सजा रूप दिखावे के लिए नहीं है, बल्कि यह उनके आध्यात्मिक जीवन और उनके गुरु के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है. बाबा का व्यक्तित्व कुंभ मेले में एक अलग ही छवि वाला है, जो लोगों को मुग्ध कर देता है. गोल्डन बाबा अध्यात्म और भक्ति का संदेश देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement