Advertisement

नवरात्रि: आज ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा

महानवमी पर कुछ विशेष प्रयोग करने से विशेष तरह की मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं. इस दिन हवन करने से नवरात्रि का फल सम्पूर्ण होता है, साथ ही अद्भुत शक्ति की प्राप्ति होती है.

नवरात्रि नवरात्रि
रोहित
  • ,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

नवरात्रि की नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है, जो दरअसल देवी का पूर्ण स्वरुप है. केवल इस दिन मां की उपासना करने से, सम्पूर्ण नवरात्रि की उपासना का फल मिलता है. आज के दिन महासरस्वती की उपासना भी होती है, जिससे अद्भुत विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है.

महानवमी पर कुछ विशेष प्रयोग करने से विशेष तरह की मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं. इस दिन हवन करने से नवरात्रि का फल सम्पूर्ण होता है, साथ ही अद्भुत शक्ति की प्राप्ति होती है.

Advertisement

नीम के पेड़ से होते हैं इतने सारे फायदे

मां सिद्धिदात्री की उपासना से कैसे वरदान मिलते हैं?

- नवमी तिथि, वास्तव में नवरात्रि का सम्पूर्ण फल प्रदान करने वाली तिथि है.

- इस दिन हर तरह की मानसिक और शारीरिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.

- धन और सम्पन्नता की प्राप्ति हो सकती है.

- साथ ही बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं.

पारसी समुदाय के लोगों का नया साल, ऐसे मनाते हैं नवरोज

कैसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा?

- मां के समक्ष दीपक जलाएं.

- मां को नौ कमल के या लाल फूल अर्पित करें.   

- इसके बाद मां को नौ तरह के खाद्य पदार्थ भी अर्पित करें.

- फिर मां के मंत्र "ॐ ह्रीं दुर्गाय नमः" का जाप करें.

- अर्पित किए हुए फूल को लाल वस्त्र में लपेट कर रखें.

Advertisement

- पहले निर्धनों को भोजन कराएं.

- इसके बाद स्वयं भोजन करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement