Advertisement

एक तस्वीर बदल देगी आपकी तकदीर, जानिए कैसे...

तस्वीर का तकदीर से सीधा कनेक्शन है. आप भी जानिए कैसे...

मां लक्ष्‍मी मां लक्ष्‍मी

क्या आपने सोचा है कि दीवार पर टंगी तस्वीर आपके लिए सुख, समृद्धि भी ला सकती है. वास्तुशास्त्र के मुताबिक दीवार पर टंगी तस्वीरें आपके लिए किस्मत का दरवाजा खोल सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे...

तस्वीर बदलेगी तकदीर
- सकारात्मक ऊर्जा के लिए घर की दीवारों पर हंसते हुए बच्चों की तस्वीरें लगाएं.
- बेडरूम में फूलों की तस्वीरें लगानी चाहिए, ये ताजगी और स्वास्थ्‍य मिलता है.
- घर में कभी भी हिंसक जानवरों की तस्वीरें ना लगाएं, ऐसी तस्वीरें इंसान के अंदर गुस्से को बढाती हैं.
- आप घर में घोड़ों और कुत्तों की तस्वीरें लगा सकते हैं, ये आपको शक्ति और तरक्की प्रदान करते हैं.

Advertisement

गलत जगह हो बेड तो बढ़ जाती है पति-पत्नी के बीच कलह...

कैसी तस्‍वीर से बचें
- घर में बहते पानी या झरनों की तस्वीरें ना लगाएं, ये पैसों की हानि कराते हैं.
- घर के किसी भी कमरे में युद्ध या महाभारत की तस्वीर ना लगाएं.
- किसी पिशाच या जादूगर की तस्वीर भी नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से घर में झगड़े होते हैं.
- घर में आप काली तस्वीरों को जगह ना दें, क्योंकि ये निगेटिव एनर्जी को जन्म देती हैं.

पूजा के लिए ऐसी हो तस्‍वीर
ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि घर में पूजा-उपासना के लिए चित्र लगाने से पहले भी कुछ बातों को ध्य़ान में रखना चाहिए...
- पूजा के लिए घर में देवी-देवता या अपने गुरु का चित्र लगाएं. ये चित्र जितने साफ़ और स्पष्ट होंगे, उतना ही अच्छा होगा.
- इन चित्रों को पूजा स्थान या कार्य स्थल पर लगाना चाहिए, ये इतनी ऊंचाई पर होने चाहिए कि हमारे आंखों की सीध में आ सकें.
- एक साथ बहुत सारे चित्र पूजा के लिए नहीं लगाने चाहिए. चित्र की रंग या आकृति ख़राब होने पर उसे बदल देना चाहिए.

Advertisement

नौकरी नहीं मिल रही तो ये उपाय करेंगे मदद

चित्र का चमत्कार
- शयनकक्ष में अपने विवाह के समय का चित्र लगाना चाहिए. चाहें तो पति-पत्नी का संयुक्त चित्र लगा सकते हैं.
- माता-पिता या भाई-बहन का चित्र उत्तर की ओर लगाएं.
- अगर किसी मृत व्यक्ति का चित्र लगाना है तो इसे दक्षिण दीवार पर लगाएं.
- घर के डाइनिंग एरिया में संयुक्त परिवार का चित्र लाभदायक होता है.

ऐसे बढ़ेगा भाग्‍य
- घर में प्रेम बढ़ाने के लिए ड्राइंग रूम या मुख्य द्वार के आस पास फूलों का चित्र लगाएं.
- आर्थिक सम्पन्नता के लिए पूजा स्थान पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं.
- संतान की प्राप्ति के लिए कमल के फूल का चित्र या गाय का चित्र शयन कक्ष में लगाएं.
- अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम के स्थान पर उगते सूर्य का चित्र लगाएं.
- हर तरह के कष्ट के नाश के लिए पूजा स्थान पर शिव जी या कृष्ण जी का चित्र आशीर्वाद की मुद्रा में लगाएं.

गणेश पूजन में नहीं प्रयोग होती तुलसी, जानिए क्‍यों

चित्र लगाने की सावधानियां
- जहां तक हो सके रंगीन और सुंदर चित्र लगाएं.
- जंगली जानवरों, आग और कांटों के चित्र ना लगाएं.
- चित्रों को साफ़ रखें. उन पर धूल ना जमने दें.
- पूजा के स्थान पर पति-पत्नी और बच्चों का चित्र ना लगाएं.
- शयन कक्ष में देवी-देवताओं के चित्र ना लगाएं.
- घर में बहुत सारे चित्र ना लगाएं, इससे रिश्तों में उलझन पैदा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement