Advertisement

घड़ी लगाने में ध्यान रखें वास्तु शास्त्र से जुड़ीं ये बातें

वास्तु में घर की दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी गई है. साथ ही ये दिशा ठहराव की है. इस दिशा में घड़ी लगाना प्रगति के अवसरों को धीमा कर सकता है. साथ ही ये दिशा घर के मुखिया के लिए होती है. इस दिशा में घड़ी लगाना मुखिया के स्वास्थय के लिए अच्छा नहीं माना गया है.

घड़ी का स्थान घड़ी का स्थान
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

महंगी घड़ी पहनने से अच्छा समय नहीं आता. इंसान  के दिन नहीं बदलते. लेकिन वास्तु के अनुसार घड़ी आपका  का वक्त बदल सकती है. घड़ी आपके  के समय को अच्छा अौर बिगाड़ भी सकती है. आज बताउंगी की घर की घडी लगते वक़्त किन ख़ास बातों का रखे ध्यान जिससे आपका भी आने वाला समय बने सुन्दर.....

वास्तु में घर की दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी गई है. साथ ही ये दिशा ठहराव की है. इस दिशा में घड़ी लगाना प्रगति के अवसरों को धीमा कर सकता है. साथ ही ये दिशा घर के मुखिया के लिए होती है. इस दिशा में घड़ी लगाना मुखिया के स्वास्थय के लिए अच्छा नहीं माना गया है.

Advertisement

घर के मेन गेट या दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाना अच्छा नहीं माना जाता. ऐसा करना तनाव को बढ़ा सकता है. इससे घर से बाहर आते-जाते समय कई तरह की नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव घड़ी पर पड़ सकता है, जिसकी वजह से आपको कई तरह ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

घड़ी को घर की पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. पूर्व दिशा में लगाई गई घड़ी घर का वातावरण शुभ और प्यार वाला बनाए रखती है. पश्चिम दिशा में घड़ी लगाने से घर के सदस्यों के नए अवसरों की प्राप्ति होती है और उत्तर दिशा में लगाई गई घड़ी घर को पैसों के नुकसान से बचाती है.

बंद घडियों को रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी कम होने लगती है और नेगेटिविटी बढ़ने लगती है. यही कारण है कि घर में बंद पड़ी फालतू घडियां व अन्य बेकार सामान को घर से तुरंत हटा देना चाहिए. साथ ही घड़ी पर धूल न जमें इसका ध्यान भी रखना चाहिए.

Advertisement

कई लोग अपनी हाथ में पहनी जानी वाली घड़ी को तकिये के नीचे रखकर सोने की आदत होती है. यह आदत वास्तु के अनुसार बिल्कुल ही गलत मानी जाती है. ऐसा करने से मनुष्य की विचारधारा पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है और उसका स्वभाव भी बदलने लगता है.

घर में हरे और नारंगी रंग की और दुकान में काले व डार्क नीले रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए. इससे घर व दुकान में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

घर के हॉल में चौकोर और शयन कक्ष में गोल घड़ी लगानी चाहिए. ऐसा करने से घर में शांति और प्यार बना रहता है.

पैंडुलम वाली घडियों के लिए मान्यता है कि इंसान के जीवन के बुरा समय को दूर करने वाली होती है और तरक्की के नए अवकर लाती है. पैंडुलम वाली घड़ी के लिए भी पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा ही शुभ मानी जाती है. ऐसी घड़ी ड्राइंग रूम में लगाना सबसे शुभ होता है.

सही समय से आगे या पीछे चलने वाली घड़ियों को भी अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसी घड़ियां मनुष्य के लिए उसकी हार या नुकसान का कारण बन सकती है इसलिए घड़ी को हमेशा सही समय पर ही सेट करके रखना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement