Advertisement

IIT बाबा पर करौली सरकार का निशाना... बोले- ऐसे लोगों को कुंभ से बाहर कर देना चाहिए, हर्षा रिछारिया पर कही ये बात

महाकुंभ में सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आए आईआईटी बाबा को लेकर करौली सरकार ने निशाना साधा है. उन्होंने बाबा को लेकर कहा कि जो अपने माता-पिता का सम्मान नहीं कर सकता, वह साधु कैसे हो सकता है. करौली सरकार ने ऐसे वायरल लोगों को कुंभ से बाहर करने की बात कही और धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने पर जोर दिया.

करौली सरकार ने आईआईटी बाबा पर साधा निशाना. (Photo: Aajtak) करौली सरकार ने आईआईटी बाबा पर साधा निशाना. (Photo: Aajtak)
आनंद राज
  • प्रयागराज,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जहां एक ओर आध्यात्मिक और धार्मिक वातावरण छाया हुआ है, वहीं सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा की लोकप्रियता भी बनी हुई है. आईआईटी बाबा अपनी अनोखी शैली और विचारों के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हैं, उनको लेकर करौली सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

करौली सरकार ने इंटरव्यू में कहा कि आईआईटी बाबा जैसे लोग धर्म और सनातन परंपराओं की गरिमा को आघात पहुंचा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो अपने माता-पिता का सम्मान नहीं कर सकता, वह साधु या बाबा कैसे हो सकता है? करौली सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल आईआईटी बाबा को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तियों को कुंभ से बाहर कर देना चाहिए.

Advertisement

यहां देखें Video

उन्होंने कहा कि महाकुंभ 144 साल बाद आया है, यह एक दुर्लभ और पवित्र आयोजन है. यहां साधु-संतों और धर्म से जुड़ी चीजों को वायरल होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में जो सामग्री वायरल हो रही है, वह कुंभ और सनातन धर्म की पवित्रता को दबा रही है. करौली सरकार ने यह भी कहा कि कुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य सनातन परंपराओं का प्रचार-प्रसार करना है.

यह भी पढ़ें: 'अखाड़ों में सबका स्वागत...', हर्षा रिछारिया के समर्थन में आए महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि; भागवत पर राहुल के बयान को बताया बचकाना

करौली सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कंटेंट पर आपत्ति जताई. वहीं हर्षा रिछारिया का समर्थन करते हुए करौली बाबा ने कहा कि वह सनातन धर्म को अपनाते हुए आई हैं. यह अखाड़े के अंदर की बात है, वह उनका डिसीजन है, कैसे सनातन धर्म को अपनाना है, किसको ज्वाइन कराना है. वह पूरी विधि-विधान से हर चीज करते हैं. धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement