Advertisement

जानें किस तरह लाल रंग से प्रभावित होता है मंगल

रंगों से ग्रह भी प्रभावित होते हैं. इसी आधार पर लाल रंग को मंगल से जुड़ा माना जाता है. जानें इस कनेक्शन के बारे में :

मंगल ग्रह पर लाल रंग का असर मंगल ग्रह पर लाल रंग का असर
दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

हमारे जीवन में खुशियों का आना-जाना ग्रहों की चाल पर निर्भर करता है. ग्रहों के उतार-चढ़ाव के अलावा इनसे जुड़े रंगों का प्रभाव भी हमारे जीवन पर असर डालता है. मंगल ग्रह की बात करें तो इसका कनेक्शन लाल रंग से माना जाता है.

मंगल के रंग लाल की खासियत
दुनिया में मुख्य रूप से दो ही शक्तियां काम करती हैं. ये हैं, रंग और तरंग. रंग के आधार पर ही सारे ग्रह, नक्षत्र और ज्योतिष काम करते हैं. हर ग्रह का एक रंग माना जाता है. ऐसे में मंगल को रंग लाल से जोड़ा जाता है. यह रंग मंगल की शक्तियों को घटाता और बढ़ाता है.
- सात रंगों में से लाल रंग सबसे ज्यादा तेज शक्ति वाला रंग होता है.
- यह रंग सबसे तेजी से फैलता है और व्यक्ति को प्रभावित करता है.
- लाल रंग को गर्म स्वभाव का और राजसी रंग माना जाता है.
- लाल रंग के अंदर ऊर्जा और शक्ति होती है.
- लाल रंग व्यक्ति को साहस, आत्मविश्वास और ताकत देता है.
- लाल रंग के स्वभाव और प्रभाव के कारण इसको मंगल से जोड़ा जाता है.

Advertisement

लाल रंग के फायदे और नुकसान
लाल रंग तेज शक्ति वाला रंग है. ऐसे में इस रंग से कुछ फायदे और कुछ नुकसान जुड़े हैं.
- लाल रंग से फायदा हो तो व्यक्ति को शक्ति मिलती है.
- लाल रंग के प्रभाव से आलस दूर होता है.
- लाल रंग के असर से आत्मविश्वास बढ़ता है.
- लाल रंग धारण करने से मंगल मजबूत हो जाता है.
- लाल रंग का दुष्प्रभाव हो तो दुर्घटना घट सकती है.
- इसके गलत असर से व्यक्ति का पाचन तंत्र भी बिगड़ता है.
- लाल रंग के दुष्प्रभाव से व्यक्ति का साहस और आत्मविश्वास घटता है.

लाल रंग घातक है
लाल रंग से आपके जीवन में कई तरह के कष्ट भी आ सकते हैं. इसलिए लाल रंग किसे इस्तेमाल करना चाहिए और किसे नहीं यह जानना बहुत जरूरी है.
- जो क्रोधित स्वभाव के हैं, उन्हें लाल रंग से बचना चाहिए.
- एसिडिटी या पेट की समस्या से ग्रसित लोग लाल रंग से बचें.
- मन अशांत रहता हो तो लाल रंग से दूर रहें.
- कुंडली में राहु-मंगल या मंगल-शनि का संबंध है तो लाल रंग से बचें.
- कुंडली में पांचवें, सातवें, या आठवें भाव में मंगल हो तो लाल रंग से बचें.
- मिथुन और कन्या लग्न के लिए लाल रंग नुकसानदायक है.

Advertisement

लाल रंग किसके लिए है फायदेमंद
- स्वभाव से आलसी व्यक्तियों के लिए लाल रंग अच्छा है.
- शरीर में दर्द रहता हो तो लाल रंग फायदेमंद रहेगा.
- सेना, साहस या सर्जरी के क्षेत्र में हों तो लाल रंग लाभ देगा.
- कुण्डली में मंगल कमजोर हो तो लाल रंग फायदेमंद है.
- मंगल से ज्यादा लाभ लेना हो लाल रंग का प्रयोग करें.
- कर्क और सिंह लग्न के लिए लाल रंग सबसे ज्यादा शुभ है.

लाल रंग दिलाएगा मंगल से लाभ
कुछ बातों को ध्यान में रखकर आपको लाल रंग से फायदा हो सकता है.
- लाल रंग कपड़ें पहनने से मंगल होगा शुभ. - चादर और पर्दों में भी लाल रंग का प्रयोग कर सकते हैं.
- दीवारों पर लाल रंग करवा सकते हैं.
- दीवार का थोड़ा हिस्सा लाल रंग से रंगवा सकते हैं.
- दीवारों पर कहीं-कहीं लाल रंग की पट्टी करवा सकते हैं.

ध्यान रहे अगर आपको शुरुआती दिनों में यह लगने लगे कि जब से लाल रंग का इस्तेमाल किया है, तब से नुकसान हो रहा है तो तुरंत ही उसका प्रयोग बंद कर दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement