Advertisement

रुद्रप्रयाग: जहां श‍िव जी ने नारद को दिए थे रुद्र रूप के दर्शन

केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ जाने के लिए भी रुद्रप्रयाग से रास्ता है. इसलिए यहां काफी संख्या में लोग आते रहते हैं.

रुद्रप्रयाग, Photo: uttarakhandtourism.gov.in रुद्रप्रयाग, Photo: uttarakhandtourism.gov.in
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

उत्तराखंड में स्थित रुद्रप्रयाग अलंकनंदा नदी के पांच प्रयाग में से एक है. अलकनंदा और मंदाकिनी नदी यहां मिलती हैं. पवित्र स्थल केदारनाथ की यहां से दूरी महज 86 किलोमीटर है. हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रुद्रप्रयाग पहुंचा जा सकता है.

भगवान श‍िव से जुड़ा है नाम
कहा जाता है कि इसी जगह पर भगवान शिव ने नारद को आशीर्वाद दिया था और रुद्र अवतार में प्रकट हुए थे. हिमालय के नजदीक होने की वजह से यह जगह काफी खूबसूरत दिखाई पड़ती है और पर्यटक भी यहां आते रहते हैं. रुद्रप्रयाग में कई पवित्र मंदिर भी है जिसे देखने के लिए सालों भर भक्त पहुंचते हैं.

Advertisement

इनमें जगदंबा और शिव मंदिर प्रमुख हैं. इसके साथ-साथ अलकनंदा नदी के पास स्थित कोटेश्वर मंदिर भी श्रद्धालुओं के बीच काफी प्रसिद्ध है. दिल्ली के रुद्रप्रयाग की दूरी करीब 357 किलोमीटर है.

केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ जाने के लिए भी रुद्रप्रयाग से रास्ता है. इसलिए यहां काफी संख्या में लोग आते रहते हैं. 2013 में उत्तरखंड में आई बाढ़ की वजह से रुद्रप्रयाग को काफी क्षति हुई थी. कई मकान और पुल ढह गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement