Advertisement

क्या है शिवलिंग की महिमा और इसकी स्थापना के नियम?

विभिन्न प्रकार के शिव लिंगों की पूजा करने का प्रावधान है जैसे- स्वयंभू शिवलिंग, नर्मदेश्वर शिवलिंग, जनेउधारी शिवलिंग, सोने और चांदी के शिवलिंग और पारद शिवलिंग. स्वयंभू शिवलिंग की पूजा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है और फलदायी भी.

शिवलिंग शिवलिंग
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

शिव लिंग को शिव जी का निराकार स्वरुप माना जाता है. शिव पूजा में इसकी सर्वाधिक मान्यता है. शिवलिंग में शिव और शक्ति दोनों ही समाहित होते हैं. शिवलिंग कि उपासना करने से दोनों की ही उपासना सम्पूर्ण हो जाती है. विभिन्न प्रकार के शिव लिंगों की पूजा करने का प्रावधान है जैसे- स्वयंभू शिवलिंग, नर्मदेश्वर शिवलिंग, जनेउधारी शिवलिंग, सोने और चांदी के शिवलिंग और पारद शिवलिंग. स्वयंभू शिवलिंग की पूजा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है और फलदायी भी.

Advertisement

शिवलिंग की महत्वपूर्ण बातें क्या हैं और क्या है इसकी स्थापना के नियम?

शिवलिंग की पूजा उपासना शिव पूजा में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं. शिवलिंग घर में अलग तरह से स्थापित होता है और मंदिर में अलग तरीके से. शिवलिंग कहीं भी स्थापित हो पर उसकी वेदी का मुख उत्तर दिशा की तरफ ही होना चाहिए. घर में स्थापित किया जाने वाला शिवलिंग बहुत ज्यादा बड़ा न हो, अधिक से अधिक 6 इंच का होना चाहिए. मंदिर में कितना भी बड़ा शिवलिंग स्थापित किया जा सकता है. विशेष उद्देश्यों तथा कामनाओं की प्राप्ति के लिए पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा की जाती है.

शिवलिंग की पूजा में क्या क्या अर्पित करना चाहिए?

शिवजी की पूजा में दो वस्तुओं का विशेष महत्व है- जल और बेलपत्र. इन दोनों ही वस्तुओं से शिव जी की विधिवत पूजा की जा सकती है. इसके अलावा कच्चा दूध, सुगंध, गन्ने का रस , चन्दन से भी शिव जी का अभिषेक किया जाता है. शिव जी को कभी भी सेमल,जूही,कदम्ब और केतकी अर्पित नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

शिवलिंग पर कुछ भी अर्पित करते समय किन बातों का ख्याल रख्खें?

शिव लिंग पर जलीय पदार्थ अर्पित करते समय उसकी धारा बनाकर अर्पित करना चाहिए. ठोस पदार्थ अर्पित करते समय, दोनों हाथों से उसे शिवलिंग पर लगायें. शिव लिंग पर कुछ भी अर्पित करें, अंत में जल जरूर अर्पित करें. शिव लिंग पर तामसिक चीज़ें अर्पित नहीं करनी चाहिए, साथ ही मारण प्रयोग भी नहीं करना चाहिए.

क्या है विशेष मंत्र

शिव लिंग पर कोई भी द्रव्य अर्पित करते समय निम्न मंत्र कहें -

"ॐ नमः शम्भवाय च, मयोभवाय च , नमः शंकराय च , मयस्कराय च, नमः शिवाय च, शिवतराय च"

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement