
हथेलियों में अंगूठे के नीचे शुक्र का पर्वत होता है. यह हथेली की जड़ को स्पर्श करता है. इस पर्वत से व्यक्ति की भावनाओं को जान सकते हैं. इस पर्वत से प्रेम और विवाह को भी जान सकते हैं. यह पर्वत व्यक्ति के आकर्षण सौंदर्य और कलात्मकता को बताता है.
शुक्र के पर्वत को कैसे समझें?
- यह पर्वत अगर उभार लिए हुए हो तो उत्तम होता है
- इससे व्यक्ति भावुक और उदार होता है
- परन्तु अगर यह ज्यादा उभार लिए हुए हो तो व्यक्ति कामुक होता है
- ऐसे लोगों का चरित्र कमजोर होता है
- यह पर्वत दबा हुआ हो तो शारीरिक समस्या होती है
- व्यक्ति जीवन में सुख और साधन नहीं पाता है
- व्यक्ति का आकर्षण पक्ष बहुत ज्यादा गड़बड़ होता है
शुक्र पर्वत के चिन्ह क्या बताते हैं?
- शुक्र के पर्वत पर बहुत सारी रेखाएं मन को परेशान करती हैं
- शुक्र के पर्वत पर जाल हो तो व्यक्ति अभाव में जीता है
- कभी कभी व्यक्ति के प्रयास के बावजूद उसे सुख सम्पन्नता नहीं मिलती
- शुक्र के पर्वत पर तिल हो तो अपयश की संभावना बनती है
- इस पर्वत पर क्रॉस हो तो व्यक्ति की योजनाएं गड़बड़ हो जाती हैं
- व्यक्ति को विपरीत लिंग से समस्या हो जाती है
- इस पर्वत पर वर्ग हो तो जेल यात्रा के योग बनते हैं
- यदि शुक्र का झुकाव मणिबंध की ओर हो तो व्यक्ति यात्रा का शौक़ीन होता है
अगर हाथ में शुक्र ख़राब हो तो क्या उपाय करें?
- एकादशी का उपवास जरूर रक्खें
- शिव जी की अधिक से अधिक उपासना करें
- कांच के पात्र से जल पीएं
- भोर में उठने की आदत डालें
- फल और फूलों का खूब प्रयोग करें
- पारिवारिक और वैवाहिक जीवन का विशेष ध्यान दें
- अंगूठे में एक चांदी का छल्ला धारण करें
- एक ओपल अवश्य धारण करें