Advertisement

कर रहे हैं गुरुवार का व्रत तो गलती से भी न करें ये काम

गुरुवार का दिन गुरु यानी कि विष्णु भगवान का होता है. इस दिन पूरे श्रद्धाभाव से व्रत करने वाले व्यक्त‍ि की मनोकामना पूर्ण होती है और उसका गुरु दोष भी खत्म होता है.

thursday fast things to remember thursday fast things to remember
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

गुरुवार का दिन गुरु यानी कि विष्णु भगवान का होता है. इस दिन पूरे श्रद्धाभाव से व्रत करने वाले व्यक्त‍ि की मनोकामना पूर्ण होती है और उसका गुरु दोष भी खत्म होता है.

पंडित विनोद मिश्र ने बताया कि गुरुवार का व्रत करने वाले जातकों को जीवन में कई लाभ महसूस होता है. जहां एक ओर उनकी आर्थ‍िक स्थिति में सुधार होता है, वहीं उनकी सेहत भी अच्छी रहती है. ऐसे लोगों को समाज में सम्मान मिलता है और नाते-रिश्तेदारों से भी अच्छे संबंध बने रहते हैं.

Advertisement

 

गुरुवार को यह काम करने से आता है दुर्भाग्य

इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को सारे सुखों की प्राप्ति होती है. लेकिन व्रत करने वाले जातक को व्रत के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए.

अगर आप गुरुवार का व्रत शुरू कर रहे हैं तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें...

1. यह ध्यान रखना चाहिए कि इस दिन बाल न कटाएं और ना ही दाढ़ी बनवाएं.

2. कपड़े और बाल न धोएं. साथ ही घर को धोए या पोछे नहीं. घर से कबाड़ बाहर निकालना भी इस दिन वर्जित माना जाता है.

 

माघ पूर्णिमा के दिन नदी स्नान से मिलेगी विष्णु कृपा

3. नमक का प्रयोग न करें.

4. भगवान विष्णु को जो फल चढ़ाएं, उन्हें दान कर दें.

5. लक्ष्मी और नारायण दोनों की साथ में पूजा करें. आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

Advertisement

व्रत विधि

गुरूवार के दिन सुबह स्‍नान करके बृहस्‍पति देव की पूजा करें. पूजन में पीली वस्तुएं, पीले फूल, चने की दाल, मुनक्का, पीली मिठाई, पीले चावल और हल्दी चढ़ाएं. इस दिन केले के पेड़ की भी पूजा की जाती है. कथा पढ़ते और पूजन के समय सच्‍चे मन से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें.

 

शनिवार को ये रखें जेब में, शाम तक बन जाएंगे सारे काम...

जल में हल्दी डालकर केले के पेड़ पर चढ़ाएं और केले की जड़ में चने की दाल और मुनक्का चढ़ाएं. इसके पास ही दीपक जलाकर पेड़ की आरती करें. गुरूवार के व्रत में दिन में एक समय ही भोजन करना चाहिए. पूजन के बाद भगवान बृहस्पति की कथा सुननी चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement