Advertisement

नहीं टिकती हाथ में सैलरी तो रविवार को करें ये उपाय

बहुत मेहनत करने के बावजूद अगर आपको कामयाबी नहीं मिल रही है और हाथ में पैसा रुक नहीं पाता है तो रविवार को किया गया यह आसान सा उपाय आपको इस समस्‍या से बाहर निकाल सकता है और आपको धनवान बना सकता है. जानिये क्‍या है उपाय...

सूर्य की पूजा सूर्य की पूजा
वंदना भारती
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है. सूर्य देव यश और वैभव के देवता हैं. इनकी पूजा कर धन-धान्‍य, सुख-समृद्ध‍ि हासिल की जा सकती है.

...तो इसलिए खास है सूर्य का रत्न माणिक्य

अगर आप अपनी आर्थिक परेशानियों से तंग आ गए हैं. लाख कोशिशों के बावजूद हाथ पैसा रुक नहीं रहा है और समाज में लोग आपको सम्‍मान की दृष्‍ट‍ि से नहीं देखते तो रविवार को किया गया ये उपाय आपको धन और सम्‍मान दोनों दिला सकता है... जानिये क्‍या है वो उपाय...

Advertisement

हो रहा है सूर्य का राशि परिवर्तन

रविवार की रात सोते समय एक गिलास दूध भरकर अपने सिरहाने रखें और सो जाएं.

गिलास रखते हुए इस बात का ख्‍याल रखें कि नींद में आपके हाथ से दूध गिरे नहीं.

सूर्य की कृपा से संवर जाएगा जीवन सारा!

सुबह उठकर नहाने के बाद इस दूध को ले जाकर किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.

हर रविवार को यह उपाय करने से आपकी आर्थ‍िक परेशानी दूर हो जाएगी और आपको सुख-समृद्ध‍ि हासिल होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement