Advertisement

Vastu Tips: अगर खाली हो घर का ये हिस्सा तो बढ़ता है धन, भरा रहता है भंडार, मिलती है तरक्की

Vastu Shastra Tips For Happy Home, Vastu Astrology For Direction Of God Brahma, Vastu For Wall: घर में किसी भी प्रकार के निर्माण से पूर्व की दिशा को बाधित नहीं करें और जितना संभव हो इस दिशा को खुला छोड़ें. यदि इस दिशा का क्षेत्रफल पश्चिम से कम है या यह अधिक ऊंची उठी हुई है तो आपके शत्रुओं की शक्ति बढ़ेगी और आप खुद को कमजोर महसूस करेंगे.

Vastu Shastra Tips For Happy Home, Vastu Astrology For Direction Of God Brahma, Vastu For Wall Vastu Shastra Tips For Happy Home, Vastu Astrology For Direction Of God Brahma, Vastu For Wall
भावना शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

वास्तु शास्त्र के अनुसार ब्रह्मा और इंद्र पूर्व दिशा के स्वामी होते हैं. पूर्व दिशा सूर्योदय की दिशा भी है. इस दिशा से सकारात्मक व ऊर्जावान किरणें हमारे घर में प्रवेश करती हैं. घर के मालिक की लंबी उम्र व संतान सुख के लिए घर के प्रवेश द्वार व खिड़की का इस दिशा में होना शुभ माना जाता है. बच्चों को भी इसी दिशा की ओर मुख करके पढ़ना चाहिए. इस दिशा में दरवाजे पर मंगलकारी तोरण लगाना शुभ होता है.

Advertisement

घर के पूर्वी हिस्से में अधिक खाली जगह हो तो धन एवं वंश की वृद्धि होती है. भूखंड पर बने भवन, कमरों, बरामदों में भी पूर्वी हिस्सा नीचा हो तो उस घर में रहने वाले लोग प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की करते हैं और स्वस्थ रहते हैं.

पूर्व दिशा में निर्मित मुख्य द्वार तथा अन्य द्वार भी केवल पूर्वमुखी हो तो शुभ परिणाम सामने आते हैं. घर की पूर्व दिशा में दीवार जितनी कम ऊंची होगी उतना ही मकान मालिक को यश-प्रतिष्ठा, सम्मान प्राप्त होगा. ऐसे मकान में रहने वाले लोगों को आयु और आरोग्य दोनों की प्राप्ति होती है.

किसी भी प्रकार के निर्माण से इस दिशा को बाधित नहीं करें और जितना संभव हो इस दिशा को खुला छोड़ें. यदि इस दिशा का क्षेत्रफल पश्चिम से कम है या यह अधिक ऊंची उठी हुई है तो आपके शत्रुओं की शक्ति बढ़ेगी और आप कमजोरी महसूस करेंगे. साथ ही आपको निरंतर विफलता का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
Vastu Tips: ये है यमराज की दिशा, इस तरफ न रखें घर का दरवाजा, हो तो करें ये उपाय

अगर घर के सामने 'टी' नुमा रास्ता हो तो पूर्व मुखी मकान भी अशुभ परिणाम देगा. वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में 9 दिन तक अखंड रामायण का पाठ करवाएं. घर के उत्तर-पूर्व कोने पर एक कलश रख दें और अगर वह कलश मिट्टी का होगा तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

वास्तु से जुड़ी अन्य खबरें...

Vastu Tips: घर की इस दिशा में सोने से बढ़ सकती है कलह! जानें किन बातों का रखें ध्यान

Vastu Tips: घर की उत्तर पूर्व दिशा का रखें खास ध्यान, भूलकर न रखें ये सामान

Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी ना सोएं शादीशुदा महिलाएं, ये है वजह

Vastu Tips: घर की इस दिशा में पौधे रखने से होती है आर्थिक तंगी, रखें इन बातों का ध्यान

Vastu Tips: घर की इस दिशा में बसते हैं धन के स्वामी कुबेर, भूलकर न करें ये गलतियां

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement