Advertisement

विनायक चतुर्दशी पर ऐसे करें गणपति की पूजा, होंगे मालामाल

गुरु को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र है. गुरु तुला राशि में है. चतुर्थी का चंद्रमा कुम्भ राशि में हैं और चंद्रमा पर गुरु की पूर्ण शुभ दृष्टि है. इसलिए चतुर्थी की गणेश पूजा हो सकती है.

भगवान गणेश की मूर्ति भगवान गणेश की मूर्ति
रोहित
  • ,
  • 21 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

गणपति बाप्पा मौर्या... जय गणेश. घर में सुख-शान्ति धन और समृद्धि लाने के लिए गणपति की पूजा बहुत आवश्यक है. गणेश जी की पूजा से आपके सारे संकट दूर होंगे. आज माघ मास की चतुर्थी है. गुरु को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र है. गुरु तुला राशि में है. चतुर्थी का चंद्रमा कुम्भ राशि में हैं और चंद्रमा पर गुरु की पूर्ण शुभ दृष्टि है. इसलिए चतुर्थी की गणेश पूजा हो सकती है.

Advertisement

मालामाल  होने के लिए गणेश पूजा कैसे करें

-मिटटी के गणेश जी लाएं, उनको लाल सिंदूर का तिलक लगाएं.

-पीले वस्त्र  धारण कराकर उन्हें घर के अंदर स्थापित कर दें.

-लाल सिंदूर से उनके दोनों तरफ स्वस्तिक बना दें.

-दो-दो खड़ी रेखाओं से दोनों तरफ से घेर दें.

-दोनों तरफ ऋद्धि-सिद्धि लिख दें, ये दोनों उनकी पत्नी हैं.

-उनके दोनों पुत्रों, शुभ और लाभ लिख दें.

-लाल फूल चढ़ाएं, पीले फूल की माला पहनाएं.

-21 लड्डू का भोग लगाएं, चार केले चढ़ाएं, जल छिड़कें.

-पान सुपारी लौंग इलायची चढ़ाएं.

-घी के दीपक, कपूर और चन्दन अगरबत्ती से आरती करें.

-ॐ गणेशाय नमः का जाप करें.

अपने ब्लड ग्रुप से जानें कैसा है आपका स्वभाव

गणेश जी के साथ लक्ष्मी जी की भी पूजा करें

-गणेश जी  और लक्ष्मी जी को  गुलाब का फूल चढ़ाएं.

Advertisement

-पान सुपारी ,पीली मिटटी ,हल्दी की गांठ और एक पीतल का त्रिशूल चढ़ा दें.

-रोज घी के दीपक और गूगल धुप से आरती कर ज्योत पूरे घर में घुमाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement