Advertisement

श्री राम की यह आरती देगी आपको कीर्ति

मर्यादा पुरुषोत्तम राम को मानव जीवन के लिए आदर्श माना जाता है. कहते हैं कि रघुनंदन की कृपा से जीवन में मोह-माया के हर जाल से आप छुटकारा पा सकते हैं. इस मनोकामना के साथ यह आरती गाकर पूरी करें श्री राम की उपासना...  

दीपल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

आरती आपके द्वारा की गई पूजा में आई छोटी से छोटी कमी को दूर कर देती है. भगवान राम और बजरंगबली की पूजा में यह राम आरती गाकर पाएं दोनों का शुभ आशीर्वाद...

जगमग जगमग ज्योति जली है।
राम आरती होने लगी है॥1॥

भक्ति का दीपक प्रेम की बाती।
आरती करें संत दिन राती॥2॥

आनंद की सरिता उभरी है।
जगमग जगमग ज्योति जली है॥3॥

Advertisement

कनक सिंघासन सिया समेता।
बैठें राम होएं चित चेता॥4॥

बाएं भाग में जनक लली हैं।
जगमग जगमग ज्योति जली है॥5॥

आरती हनुमत के मन भावे।
राम कथा नित शंकर गावैं॥6॥

संतों की यहां भीड़ लगी है।
जगमग जगमग ज्योति जली है॥7॥

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement