Advertisement

दुर्गा अष्टमी आज, राशि अनुसार करें ये उपाय

दुर्गा अष्टमी आज, राशि अनुसार करें ये उपाय, मिलेगा धन और पति की लंबी आयु का वरदान

मां महागौरी मां महागौरी
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

आज नवरात्र‍ि का 8वां दिन है. दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है.

आज गुरुवार है और दुर्गा अष्टमी भी, इसलिए शुभ संयोग बन रहा है. ऐसे में जातक अगर माथे पर हल्दी का तिलक लगाकर घर से निकलते हैं तो उन्हें कारोबार और करियर में उन्नति मिलेगी.

मां के तीन स्वरूपों की पूजा जरूरी

Advertisement

आज महा अष्टमी के दिन कम से कम तीन कन्याओं की पूजा जरूर करें. कन्याओं का पूजन करने और उन्हें भोजन करवाने सेकरियर अच्छा होगा, धन दौलत का वरदान मिलेगा.

दरअसल, नवरात्र‍ि में नौ कन्याओं को पूजने का नियम है. पर कम से कम तीन कन्याओं का पूजन जरूर करना चाहिए. तीन कन्याओं को मां दुर्गा, मां लक्ष्मीऔर मां सरस्वती मानकर पूजा कर जाती है. यह विशेष फलदायी होता है. इससे करियर में आगे बढ़ने का आर्शीवाद मिलता है और घर में कभी धन की कमी नहीं होती.

धन दौलत और मां की कृपा के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय

मेष राशि: कन्याओं को पीला रुमाल 11 रुपये की दक्षिणा दें.

वृषभ राशि: कन्याओं को गुलाबी वस्त्र और 21 रुपये दक्षिणा दें.

मिथुन राशि: कन्याओं को एक गुड़िया और 14 रुपये की दक्षिणा दें.

Advertisement

कर्क राशि: कन्याओं को सफेद रुमाल 25 रुपये की दक्षिणा दें.

सिंह राशि: कन्याओं को गुलाबी वस्त्र और 21 रुपये दक्षिणा दें.

कन्या राशि: कन्याओं को एक कहानी किताब और 23 रुपये की दक्षिणा दें.

तुला राशि: कन्याओं को सफेद वस्त्र और 21 रुपये की दक्षिणा दें.

वृश्चिक राशि: कन्याओं को एक डॉल और 25 रुपये दक्षिणा दें.

धनु राशि: कन्याओं को पेन पेंसिल, कोई खिलौना और 14 रुपये की दक्षिणा दें.

मकर राशि: कन्याओं को बर्तन सेट और 11 रुपये की दक्षिणा दें.

कुम्भ राशि: कन्याओं को नीला वस्त्र और 21 रुपये दक्षिणा दें.

मीन राशि: कन्याओं को एक गुड़िया और 25 रुपये की दक्षिणा दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement